शहबाज शरीफ पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में विकास कार्यों पर एक भाषण दे रहे होते हैं, तभी भीड़ से एक व्यक्ति जाेर-जोर से चिल्लाने लगता है।
ट्रेंडिंग डेस्क. पाकिस्तान आए दिन किसी न किसी चीज को लेकर हंसी का पात्र बनता रहता है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसपर पूरी दुनिया हंसती है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो किसी और का नहीं बल्कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का है। शहबाज शरीफ पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में विकास कार्यों पर एक भाषण दे रहे होते हैं, तभी भीड़ से एक व्यक्ति जाेर-जोर से चिल्लाने लगता है। भाषण में खलल पड़ने से पाक पीएम मंच से कहते हैं, 'इंशाअल्लाह आपको खाना मिल जाएगा, बैठ जाएं।' ये सुनकर सभी जोर से हंसने लगते हैं। वहीं वायरल वीडियो पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। कुछ लोग ये कहते हुए पाकिस्तान का मजाक उड़ा रहे हैं कि पाक नेताओं की इतनी ही इज्जत है कि उनके प्रधानमंत्री को भी एक कार्यकर्ता को चुप कराना पड़ता है। देखें वीडियो...
ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...