BMC की कार्रवाई पर कंगना ने कहा था कि आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा, ये वक्त का पहिया है, याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता।
वीडियो डेस्क। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का वीडियो सामने आया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कंगना रनौत ने ठाकरे सरकार पर हमला बोला था। जिसके बाद बीएमसी ने कंगना के मणिकर्णिका ऑफिस का कुछ हिस्सा तोड़ दिया था। जिसके बाद कंगना ने वीडियो शेयर कर उद्धव ठाकरे को चेतावनी दी थी। जिसमें कंगना ने कहा कि आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा। महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच कंगना का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि उद्धव ठाकरे को कंगना का श्राप ले डूबा।