सोशल मीडिया पर दो एक्सीडेंट के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये दोनों वीडियो आपको हैरान कर देंगे। एक्सीडेंट के ये वीडियो देख आपकी रूह कांप जाएगी। कहीं बाइक धड़ाधड़ गिरीं तो कहीं कारों को चीरती निकल गई SUV
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो काफी हैरान कर देते हैं। सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट के दो शॉकिंग वीडियो सामने आए हैं। इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। पहले वीडियो में आपको एक के बाद एक सड़क पर गिरती हुई बाइक दिखाई देंगी। ये बाइक ऐसे गिरीं कि किसी को समझ ही नहीं आया। बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ वहां सड़क पर तैल फैला हुआ था। जिसके बाद बारिश हुई और पानी से सड़क गिली हो गई। जिससे सड़क पर एक के बाद एक बाइक फिसलती चली गईं। दूसरा वीडियो एक तेज स्पीड कार का है। जहां एक SUV कार सड़क किनारे खड़ी कारों को चीरते हुए निकल गई। ये घटना महज 10 सेकंड में हुई। कार का ये वीडियो रुह कंपा देने वाला है।