एक बार तो एनाकोंडा (anaconda) निक का हाथ अपने मुंह में दबा लेता है, जो काफी डरावना है।
ट्रेंडिंग डेस्क. इंस्टाग्राम पर वायरल ये वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है। इसे शेयर किया है खुद को एनिमल व रेपटाइल एडिक्ट कहने वाले निक द रेंगलर @nickthewrangler ने। निक अपने हाथ में एक विशाल एनाकोंडा लेकर वीडियो शूट कर रहे होते हैं, तभी एनाकोंडा को गुस्सा आ जाता है। इसके बाद एनाकोंडा निक पर एक नहीं दो-तीन बार हमला करता है। एक बार तो एनाकोंडा (anaconda) निक का हाथ अपने मुंह में दबा लेता है, जो काफी डरावना है। देखें वीडियो...
ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स और वीडियोज के लिए यहां क्लिक करें...