मौसम की पहली बर्फबारी में पर्यटक सेल्फी लेते और बर्फ में खेलते नजर आए। प्रकृति का इतना खूबसूरत नजारा देख पर्यटक बोले कि यहां आकर पता चला कि कश्मीर को धरती का स्वर्ग क्यों कहा जाता है। देखिए पहली बर्फबारी का वीडियो
वीडियो डेस्क। बदलते मौसम में धरती के स्वर्ग पर प्रकृति का सबसे खूबसूरत नजारा दिखा। कश्मीर के गुलमर्ग में मौसम की पहली बारिश से हुई पहाड़ सफेद चादर से ढके हुए नजर आए। पर्यटक प्रकृति का मजा लेते दिखे। बर्फबारी का इतना मनमोहक नजारा दिखा तो पर्यटक बोले कि यहां आकर पता चला कश्मीर को क्यों कहा जाता है धरती का स्वर्ग। मौसम की पहली बर्फबारी में पर्यटक सेल्फी लेते और बर्फ में खेलते नजर आए। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग, बांडीपोरा में गुरेज, कुपवाड़ा में माछिल, तंगदार और गांदरबल के सोनमर्ग में बुधवार देर रात तक हल्की बर्फबारी हुई।