वीडियो देखकर एक यूजर ने कहा, 'अंकल ने तो महफिल लूट ली'। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'उम्र 55 की और दिल बचपन का'। वायरल वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
ट्रेंडिंग डेस्क. शादियों में अक्सर डांस के दाैरान ऐसी एक न एक परफॉर्मेंस होती ही है, जो पूरी महफिल लूट लेती है। ऐसी ही एक डांस परफॉर्मेंस का वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स 'यार मेरा तितलियां वर्गा' गाने पर ऐसा डांस करता है कि देखने वाले झूम उठते हैं। ये वीडियो एक शादी समारोह का है, जिसे इंस्टाग्राम पर sk2410722 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो देखकर एक यूजर ने कहा, 'अंकल ने तो महफिल लूट ली'। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'उम्र 55 की और दिल बचपन का'। वायरल वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। देखें वीडियो...
ऐसे ही रोचक वीडियो और आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...