वेट लिफ्टर बैलेंस नहीं बना पाया। और वेट उठाते हुए जजों के पैनल की तरफ बढ़ गया। इस दृश्य देख वहां बैठे लोग चिल्लाने लगे। हालांकि सही वक्त पर लोगों ने प्लेयर को पकड़ लिया। जिससे कोई अनहोनी होने से बच गई।
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वेट लिफ्टिंग का वीडियो आपके रौंगटे खड़े कर देगा। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक वेट लिफ्टर प्लेयर जोश में होश खो बैठा। यहां वेट लिफ्टिंग का कॉम्पटीशन चल रहा था। एक तरफ ऑडियंस बैठी थी और एक तरफ जजों का पैनल बैठा था। वेट लिफ्टिर ने जैसे ही वेट उठाया उसके पैर लड़खड़ा गए। वेट लिफ्टर बैलेंस नहीं बना पाया। और वेट उठाते हुए जजों के पैनल की तरफ बढ़ गया। इस दृश्य देख वहां बैठे लोग चिल्लाने लगे। हालांकि सही वक्त पर लोगों ने प्लेयर को पकड़ लिया। जिससे कोई अनहोनी होने से बच गई।