अंतरीक्ष में न तो कोई पर्यावरण होता है ना ग्रैविटी होती है ऐसे में पानी से भरी तौलिया को निचोड़ा गया तो पानी तो निकला लेकिन नीचे नहीं गिरा
वीडियो डेस्क। अंतरीक्ष की दुनिया का ये वीडियो आपको हैरान कर देगा। अंतरीक्ष में ना पर्यावरण होता है ना ग्रैविटी। ऐसे में एक पानी से भरी तौलिआ को निचोड़ा गया तो उसका कैसा हाल हो गया। अंतरीक्ष यात्री ने तौलिया निचोड़ने की कोशिश की तो पानी वहीं तैरने लग गया। ना नीचे गिरा ना कुछ हुआ। पानी अंतरीक्ष में उड़ रहा है। ग्रैविटी नहीं होने की वजह से ऐसा हुआ। सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।