राजू श्रीवास्तव की पत्नी से मिलीं तो बिगड़ गई भारती सिंह की हालत, VIDEO में देखें कपिल शर्मा ने कैसे दिया सहारा

राजू श्रीवास्तव के साथ भारती सिंह ने कॉमेडी सर्कस, राजू हाजिर हो और 'गेन्स ऑफ़ हंसीपुर' जैसे शोज के अलावा कई लाइव शो भी किए थे। जब भारती पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा था, तब राजू श्रीवास्तव ने कहा था कि एक साथ इतना लंबा वक्त बिताने के बाद उन्हें कभी नहीं लगा कि वे ड्रग्स लेटी होंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की प्रेयर मीट रविवार (25 सितम्बर) को मुंबई के जुहू इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर में रखी गई। इस अवसर पर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma), भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) समेत कई सेलेब्स राजू को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। भारती सिंह ने इस दौरान जब राजू की पत्नी शिखा, बेटी अंतरा और बेटे आयुष्मान से मुलाक़ात की तो वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और उनके आंसू छलक पड़े।

उनकी हालत बिगड़ने लगी तो कपिल शर्मा ने उन्हें सहारा दिया और ढाढस बंधाया। प्रेयर मीट से भारती सिंह के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें उनकी आंखों में आंसू और चेहरे पर उदासी देखी जा सकती है। कपिल उन्हें सहारा देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।  बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव का निधन 21 सितम्बर को दिल्ली एम्स में हुआ था, जहां वे हार्ट अटैक आने के बाद 43 दिन तक वेंटिलेटर पर रहे।

और पढ़ें...

राजू श्रीवास्तव की प्रेयर मीट में रो पड़े कपिल-भारती, PHOTOS में देखें श्रद्धांजलि देने कौन-कौन पहुंचा

सबसे महंगे बिके इन 10 फिल्मों के OTT राइट्स, किसी का 250 करोड़ तो किसी का 350 करोड़ रुपए में हुआ सौदा

लीक सेक्स क्लिप के बाद 'कच्चा बादाम' गर्ल की तस्वीर वायरल, बेड पर लेट कर दिया ऐसा पोज कि भड़क गए लोग

सलमान, शाहरुख़ खान से मलाइका अरोड़ा तक, जब शराब के नशे में इन 7 सेलेब्स ने किए बड़े-बड़े कांड

'मैंने पायल है छनकाई' के रीमिक्स को लेकर नेहा कक्कड़ पर भड़कीं फाल्गुनी पाठक, बोलीं- सुनकर उल्टी आ गई

 

 

01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट
Read more