पश्चिमी यूपी के बड़े ऑटोलिफ्टर गैंग के 6 लोग गिरफ्तार, चार दर्जन से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों के इंजन बरामद

मुरादाबाद पुलिस ने आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक बड़े ऑटोलिफ्टर गैंग का खुलासा किया है, जो लग्जरी गाड़ियों को काटकर बचेने के धन्धे में लगा हुआ था। थाना पाकबड़ा पुलिस और एसओजी की सँयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए अभी तक इस गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया। 

मुरादाबाद पुलिस ने आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक बड़े ऑटोलिफ्टर गैंग का खुलासा किया है, जो लग्जरी गाड़ियों को काटकर बचेने के धन्धे में लगा हुआ था। थाना पाकबड़ा पुलिस और एसओजी की सँयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए अभी तक इस गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए इनकी निशान देही चार दर्जन से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों के इंजन और कई गाड़ियों के साथ अन्य सामान भी बरामद किया है। गैंग के 6 लोग फरार बताए जा रहे हैं। 

दरअसल पिछले कुछ दिनों से योगी सरकार ने मेरठ के सोतीगंज में सख्ती दिखाते हुए अवैध कबाड़ी बाजार को बंद करा दिया था। जिसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंतरराज्य ऑटोलिफ्टर गैंग ने आसपास के जनपदों में पैर पसार लिए है। मुरादाबाद की कार्यवाही इस कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।  सूचना पर मुरादाबाद थाना पाकबड़ा और एसओजी टीम ने कैलसा रॉड पर बने एक गोदाम पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में लग्जरी गाड़ियों के इंजन और कटी हुई। गाड़ियों के साथ-साथ अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने इस गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि गैंग का मुख्य सरगना फरार बताया जा रहा है। 
मुरादाबाद एसएसपी बबलू कुमार ने इस गैंग का खुलासा करते हुए पूरे मामले पर जानकारी दी है। ये गैंग गाड़ियों के पार्ट काटकर बेचने का काम करते है। इस गैंग के नासिर के गोदाम से ये ऑटोलिफ्टर गेंगे संचालित हो रहा था। इस गैंग से जुड़े लोग एनसीआर से भी गाड़िया चुरा कर लाते थे और गैंग के 6 आरोपी अभी फरार चल रहे है उन सबकी गिरफ्तारी जल्दी की जाएगी।

01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज