8 दिनों में 7 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मथुरावासियों ने रूस-यूक्रेन युद्ध को बताई असल वजह, देखें रिपोर्ट

 पेट्रोल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। कान्हा की नगरी मथुरा में भी बढ़ती हुई डीजल-पेट्रोल की कीमतों ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। लोग पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि पेट्रोल डीजल के वाहन छोड़ साइकिल चलानी पड़ेगी।

मथुरा: पेट्रोल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। कान्हा की नगरी मथुरा में भी बढ़ती हुई डीजल-पेट्रोल की कीमतों ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। लोग पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि पेट्रोल डीजल के वाहन छोड़ साइकिल चलानी पड़ेगी।

विधानसभा चुनाव के समय 137 दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रहीं हैं। पेट्रोल डीजल की कीमतों में मंगलवार को भी इजाफा हो गया।पेट्रोल बढ़कर 99.46 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा। आठ दिनों में सातवीं बार पेट्रोल की कीमतें बढ़ाई गईं। 25 मार्च को छोड़ दिया जाए तो 22 मार्च से हर दिन डीजल पेट्रोल की कीमतों में व्रद्धि हुई है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रही व्रद्धि ने आम आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए ग्राहकों का कहना है कि जिस तरह से पेट्रोल डीजल की मूल्य में वृद्धि की जा रही है आम आदमी की कमर टूट रही है। खाने पीने के सामान में भी लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन वृद्धि नहीं हो रही है तो मजदूरों की मजदूरी में फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों की तनख्वाह में। सरकार की क्या मंशा है क्यों इस तरह से लगातार पेट्रोल डीजल बढ़ा रही है समझ नहीं आ रहा है। पेट्रोल डीजल के वाहन छोड़ अब साइकिल चलानी पड़ेगी, लेकिन क्या करें साइकिल भी महंगी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है की चुनाव संपन्न हो गए हैं इसलिए पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। वहीं कुछ लोगों का यह मानना है कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा है इसलिए पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है।
 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video