एक्टर अर्जुन रामपाल बुधवार को अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ के प्रमोशन के लिए वाराणसी आए हैं। इस दौरान पूरी स्टारकास्ट ने गंगा आरती भी देखी। अर्जुन मीडिया वालों से रुबरु हुए, और इस दौरान उनकी जुबान भी फिसल गई, जब उन्होंने कहा- बहुत अच्छा 'दुर्भाग्य' है हमारा जो हमें यहां आकर अपनी फिल्म प्रमोट करने का मौका मिला।
वाराणसी: एक्टर अर्जुन रामपाल बुधवार को अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ के प्रमोशन के लिए वाराणसी आए हैं। इस दौरान पूरी स्टारकास्ट ने गंगा आरती भी देखी। अर्जुन मीडिया वालों से रुबरु हुए, और इस दौरान उनकी जुबान भी फिसल गई, जब उन्होंने कहा- बहुत अच्छा 'दुर्भाग्य' है हमारा जो हमें यहां आकर अपनी फिल्म प्रमोट करने का मौका मिला।
अर्जुन के टंगस्लीप पर ज्यादा किसी ने ध्यान भी नहीं दिया, उन्हें खुद भी इसका एहसास नहीं हुआ कि उन्होंने जल्दबाजी में क्या कह दिया। पहली बार वाराणसी आये एक्टर अर्जुन रामपाल ने कहा कि काशी आना एक अलग एक्सपीरियंस है। यहां अलग सुकून और शांति है।
कहा कि महादेव के दर्शन कर फिल्म के हिट होने का आशीर्वाद हम सबने मांगा है और अब लगता है कि फिल्म को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं बाबा से क्या मांगने के सवाल पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर वो मैं बता दुंगा तो सच नहीं होगा, इसलिए मैं नहीं बता सकता। अर्जुन ने कहा कि वो अगली बार अपनी फैमली के साथ वाराणसी आने चाहेंगे और ज्यादा वक्त यहां बिताएंगे।
उन्होंने हंसते हुए कहा कि हमने इतनी बड़ी फिल्म बनाई है तो हेडक्वार्टर ही आना होगा रिलीज करवाने। यहां से हम आशीर्वाद लेकर जा रहे हैं। पहली बार नाव पर खड़े होकर प्रेस कॉन्फ्रेन्स भी अटेंड कर रहा हूं, जो खुद में कमाल है।