कब्रिस्तान के बाहर हुए अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, विरोध करने पहुंची महिलाओं को पुलिस ने खदेड़ा

कब्रिस्तान के बाहर हुए अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, विरोध करने पहुंची महिलाओं को पुलिस ने खदेड़ा

Published : May 19, 2022, 08:18 PM IST

यूपी में बुलडोजर की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरूवार को नगर निगम का बुलडोजर कब्रिस्तान के बाहर अवैध कब्जों पर ध्वस्त कर दिया। दरअसल कानपुर से बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने डीएम और पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखा था। जिसमें कहा गया था कि कानपुर में बंग्लादेशी और रोहिंग्यां मुस्लिम कब्रिस्तान और सरकारी जमीनों पर होने वाले अवैध कब्जों में रह रहे हैं। सांसद के इस लेटर को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेने के बाद बड़ी कार्रवाई की है।
 

कानपुर: यूपी में बुलडोजर की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरूवार को नगर निगम का बुलडोजर कब्रिस्तान के बाहर अवैध कब्जों पर ध्वस्त कर दिया। दरअसल कानपुर से बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने डीएम और पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखा था। जिसमें कहा गया था कि कानपुर में बंग्लादेशी और रोहिंग्यां मुस्लिम कब्रिस्तान और सरकारी जमीनों पर होने वाले अवैध कब्जों में रह रहे हैं। सांसद के इस लेटर को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेने के बाद बड़ी कार्रवाई की है।

काकादेव एरिया में नगर निगम की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ कब्रिस्तान पहुंची। नगर निगम की टीम ने कब्रिस्तान के बाहर बने अवैध कब्जों को ढहाना शुरू कर दिया। इस दौरान नगर निगम टीम को भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा। महिलाओं ने हंगामा करना शुरू दिया। जेसीबी के सामने महिलाएं खड़ी हो गईं। महिला पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए, हंगामा कर रही महिलाओं को धक्के मारकर हटाया।

सांसद सत्यदेव पचौरी ने डीएम को बीते 29 अप्रैल को लेटर लिखा था। सांसद ने कहा था कि समाजवादी सरकार ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए कब्रिस्तान का निर्माण कराया था। जबकि हैरानी वाली यह है कि इस क्षेत्र में अल्पसंख्यकों की संख्या नहीं के बराबर है। कब्रिस्तान का निर्माण पूरी तरह से औचित्यहीन है। इसके दुष्परिणाम यह हैं कि अराजकतत्वों द्वारा कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा करके पक्की दुकानों और अवैध निर्माण कराकर किराए पर उठाकर लाभ उठा रहे हैं। इस मामले की पूरी तरह जांच कराकर अवैध कब्जे हटाकर कब्जामुफ्त कराने का कष्ट करें।

सासंद ने दूसरे लेटर कानपुर पुलिस कमिश्नर को बीते एक मई को लिखा था। लेटर के माध्यम से कहा था कि बंग्लादेशी, रोहिंग्यां मुस्लिम कब्रिस्तान, रेलवे पटरियों के किनारे, सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण करके रह रहे हैं। तत्काल प्रभाव ने इनकी जांच कर खाली जाए। ऐसे लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज ठीक नहीं हैं।

04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम
15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?
04:45‘देश में दो नमूने…’ UP Assembly से X तक भिड़े Yogi–Akhilesh
10:51Cough Syrup मुद्दे पर बिना माइक चीखते-चिल्लाते रहे सपा विधायक, खुद उठकर CM Yogi ने दिया करारा जवाब