कुर्की का नोटिस चस्पा होने के बाद बैकफुट पर आए सपा विधायक नाहिद हसन, देर रात जमा हुई मंडी समिति की बकाया रकम

प्रशासन ने सपा विधायक नाहिद हसन की राइस मिल को कुर्क कर लिया है। सोमवार को यह कार्रवाई की गई। तहसीलदार कैराना प्रियंका जायसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, मंडी समिति का बकाया होने के चलते राइस मिल को कुर्क किया गया है। राइस मिल के मुख्य गेट पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
 

शामली: यूपी के जनपद शामली के कैराना विधान सभा से सपा विधायक नाहिद हसन सम्राट राइस मील पर मंडी समिति के बकाया होने पर उच्च अधिकारियों ने आरसी जारी करने के बाद कुर्की नोटिस चस्पा किया था। जिसके बाद विधायक नाहिद हसन के परिवार ने आनन-फानन में रात्रि के समय पैसे जमा कराएं।  फिर नोटिस चस्पा किया। वह इस मामले में जिला अधिकारी का कहना है कि कुर्की की कार्रवाई के बाद मंडी समिति के पूरे पैसे नाहिद हसन परिवार ने आनन फानन में जमा करा दिए हैं। अब वैधानिक कागज की आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि कल शाम जिलाधिकारी के आदेश पर सपा कैराना विधायक नाहिद हसन के सम्राट राइस मील पर मंडी समिति के 1600000 रुपए से ज्यादा बकाया जमाना कराने को लेकर आरसी जारी हुई थी। जिसके बाद राइस मिल पर कुर्की नोटिस चस्पा किया गया था। उसी के बाद जहां टीवी चैनल्स के माध्यम से खबर को प्रमुखता से दिखाया था तो फिर आनन-फानन में सपा विधायक नाहिद हसन के परिवार ने 16 लाख से ज्यादा जितने रुपये थे, सब जमा कराये और फिर अपनी आगे की कार्रवाई पूरी कराने में जुट गए। वहीं इस मामले में जिला अधिकारी का कहना है कि  2019 से मंडी समिति का बकाया भुगतान ना जमा करने के बाद कल शाम सपा विधायक नाहिद हसन के राइस मिल पर  कुर्की नोटिस चस्पा किया गया था। जिसमें उन्होंने अब मंडी समिति में बकाया भुगतान संपूर्ण जमा करा दिया है तो वहीं, अब आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
 

01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज01:50महाकुंभ 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया - Video03:15रोजगार लाया महाकुंभ, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण
Read more