पश्चिमी यूपी और अवध में तबाही मचाने के बाद आंधी-तूफान ने पूर्वांचल में दस्तक दे दी है। वहीं अगर हम महादेव की नगरी काशी की बात करें तो इस वक्त वाराणसी का तापमान 26°C दर्ज किया जा रहा है। जबकि इस गर्मी में वाराणसी का अधिकतम तापमान 46°C तक जा चुका है।
वाराणसी: पश्चिमी यूपी और अवध में तबाही मचाने के बाद आंधी-तूफान ने पूर्वांचल में दस्तक दे दी है। वहीं अगर हम महादेव की नगरी काशी की बात करें तो इस वक्त वाराणसी का तापमान 26°C दर्ज किया जा रहा है। जबकि इस गर्मी में वाराणसी का अधिकतम तापमान 46°C तक जा चुका है। इस समय वाराणसी की हवा में नमी 56% तक दर्ज की गई है। इस मामले पर जब मौसम वैज्ञानिक से बात की गई तो उन्होने दावा करते हुए कहा कि इस बार गर्मी तेजी के साथ बढ़ेगी। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में काशी में 40-42 डिग्री तक गर्मी सता सकती है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि मानसून के आने से पहले वाले तूफान को प्री-मानसून कहा जाता है। मौजूदा हालातों को दोखते हुए अब कभी भी गरज-चमक के साथ बरसात हो सकती है। आज के बाद फिर से चुभती-जलती गर्मी वाले दिन आ जाएंगे। देखिए Asianet News हिंदी की खास रिपोर्ट-