संभल जनपद के असमोली थाना क्षेत्र के सदीरनपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों के बीच बवाल में जमकर पथराव और ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। जहां बवाल के दौरान दो बच्चों सहित चार लोग गोली लगने से घायल हुए है। बवाल के बाद से गांव में तनाव पूर्ण हालात है और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।
संभल: यूपी के संभल जनपद के असमोली थाना क्षेत्र के सदीरनपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों के बीच बवाल में जमकर पथराव और ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। जहां बवाल के दौरान दो बच्चों सहित चार लोग गोली लगने से घायल हुए है। बवाल के बाद से गांव में तनाव पूर्ण हालात है और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। वही बवाल का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
आरोप है कि ईद की नमाज के बाद पूर्व प्रधान कासिम ने अपने परिजन और एक दर्जन समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर दूसरे पक्ष के लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दोनों पक्षों के बीच संघर्ष शुरू हुआ तो जमकर पथराव और ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस बीच 2 बच्चे सहित चार लोग फायरिंग में गोली लगने से घायल हुए हैं जिनको उपचार के लिए तुरंत जिला अस्पताल लाया गया लेकिन एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बवाल की जानकारी मिलने पर असमोली थाना पुलिस सहित अपर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे हैं। जिसके बाद गांव में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं लेकिन फिलहाल एहतियात के तौर पर गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। वही गांव में बवाल के बाहर पूर्व प्रधान सहित कई लोग गांव से फरार हो गए हैं लेकिन पुलिस बवाल को लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि गांव में बवाल के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है लेकिन फिलहाल बवाल करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें प्रयास कर रहे हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।