ज्ञानवापी के बाद अब खुलेगा काशी की 'धरहरा मस्जिद' का राज, Exclusive बातचीत में BHU प्रोफेसर ने किया बड़ा दावा

वाराणसी के 84 घाटों में एक घाट पंचगंगा घाट जहां पर एक मस्जिद (धरहरा मस्जिद) बड़े ही विशाल रूप में दिखाई देता हैं। आने वाले पर्यटक भी इसे देखकर आश्चर्य में पड़ जाते है कि गंगा नदी के किनारे यह विशाल मस्जिद फिलहाल इस मस्जिद को लेकर भी एक याचिका दायर कर दी गयी है याचिका में भगवान विष्णु के विशाल मंदिर होने का दावा किया गया। 

वाराणसी के 84 घाटों में एक घाट पंचगंगा घाट जहां पर एक मस्जिद (धरहरा मस्जिद) बड़े ही विशाल रूप में दिखाई देता हैं। आने वाले पर्यटक भी इसे देखकर आश्चर्य में पड़ जाते है कि गंगा नदी के किनारे यह विशाल मस्जिद फिलहाल इस मस्जिद को लेकर भी एक याचिका दायर कर दी गयी है याचिका में भगवान विष्णु के विशाल मंदिर होने का दावा किया गया। हमने इस मंदिर के बारे में विस्तार से जानने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर राणा पीबी सिंह से बातचीत की- 

पीबी सिंह ने एक बहुत ही बड़ा दावा करते हुए बताया कि 6 महीने के भीतर काशी में 3 मंदिरों को तोड़ा गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2 सितंबर 1669 में एक पत्र लिखा जाता है जो उस समय का सिपाही था उसके द्वारा उस पत्र में लिखा था कि मैंने गिरा दिया और उस्ताद को सूचित कर दो और करने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि इसका रिकॉर्ड आपको नेट पर भी मिल जाएगा। यह पूरा रिकॉर्ड है कि उसने पत्र में लिखा है कि मैंने इस मंदिर को गिरा दिया है और आगे के मंदिरों को गिराने जा रहा हूं। 
 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें
Read more