मामूली कहासुनी के बाद दबंग पड़ोसी ने परिवार को किया लहूलुहान, युवती व उसकी मां पर किया धारदार हथियार से हमला

उन्नाव स्थित सफीपुर में आपसी विवाद के पड़ोसी पिता पुत्र ने बुजुर्ग महिला व उसकी बेटी को धारदार हथियार से लहूलुहान कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

उन्नाव: यूपी के उन्नाव स्थित सफीपुर में आपसी विवाद के पड़ोसी पिता पुत्र ने बुजुर्ग महिला व उसकी बेटी को धारदार हथियार से लहूलुहान कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गहोली गांव निवासी अजय पाल की पत्नी रंजू(45) का किसी बात को लेकर पड़ोस के एतराज से विवाद हो गया।विवाद बढ़ा तो एतराज ने अपने बेटे आशीष के साथ मिलकर रंजू पर हमला बोल दिया।बचाने आयी उसकी 85 वर्षीय मां राजेश्वरी की भी पिटाई कर दी।जिसमे मां बेटी  लहूलुहान हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को सीएचसी भेजा जहाँ डॉक्टर ने उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।इंसेक्टर ने कहा कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज