कफन बांधने वाले बयान पर कानपुर काजी के विरोध में उतरा युवा मोर्चा, कार्यकर्ताओं ने की FIR दर्ज करने की मांग

कानपुर हिंसा में गुरूवार को बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री ने शहर काजी अब्दुल कुद्दूस के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री पवन गुप्ता ने कोतवाली अध्यक्ष से अब्दुल कुद्दूस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पवन गुप्ता का कहना है कि शहर काजी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है। इससे करोड़ो लोग आहत हुए हैं।

कानपुर हिंसा में गुरूवार को बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री ने शहर काजी अब्दुल कुद्दूस के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री पवन गुप्ता ने कोतवाली अध्यक्ष से अब्दुल कुद्दूस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पवन गुप्ता का कहना है कि शहर काजी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है। इससे करोड़ो लोग आहत हुए हैं।

बीते बुधवार को शहर काजी हाजी अब्दुल कुद्दूस ने कहा था कि बेगुनाहों की गिरफ्तारियां हो रही हैं। यदि इन हालातों में बुलडोजर चला तो फिर हम सिर पर कफन बांधकर निकल आएंगे। सब्र की इंतिहा हो गई, जब हमारे बच्चों को जबरन उठाकर ले जाया जाएगा। घरों को तोड़ दिया जाएगा, तो हम निकल आएंगे मारो हमें हम तैयार हैं। शहर काजी के इस बयान के बाद कानपुर सीपी का बयान आया था। जिसमें उन्होने कहा था कि किसी भी बेगुनाह को अरेस्ट नहीं किया जाएगा।

बीजेपी नेता पवन गुप्ता का कहना है कि हमारे शहर काजी हाजी अब्दुल कुद्दूस ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। शहरकाजी का पद बहुत ही जिम्मदारी का पद होता है। उन्होने कहा था कि सिर पर कफन बांधकर उतर आएंगे। यह गैर जिम्मेदाराना बयान है, पुलिस प्रशासन पूरी इमानदारी से काम कर रहा है। इससे आम जनता में डर का माहौल है। इनपर भी एफआईआर दर्ज करना चाहिए। जिससे समाज में एक मैसेज जाना चाहिए।
 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें
Read more