कानपुर हिंसा में गुरूवार को बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री ने शहर काजी अब्दुल कुद्दूस के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री पवन गुप्ता ने कोतवाली अध्यक्ष से अब्दुल कुद्दूस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पवन गुप्ता का कहना है कि शहर काजी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है। इससे करोड़ो लोग आहत हुए हैं।
कानपुर हिंसा में गुरूवार को बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री ने शहर काजी अब्दुल कुद्दूस के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री पवन गुप्ता ने कोतवाली अध्यक्ष से अब्दुल कुद्दूस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पवन गुप्ता का कहना है कि शहर काजी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है। इससे करोड़ो लोग आहत हुए हैं।
बीते बुधवार को शहर काजी हाजी अब्दुल कुद्दूस ने कहा था कि बेगुनाहों की गिरफ्तारियां हो रही हैं। यदि इन हालातों में बुलडोजर चला तो फिर हम सिर पर कफन बांधकर निकल आएंगे। सब्र की इंतिहा हो गई, जब हमारे बच्चों को जबरन उठाकर ले जाया जाएगा। घरों को तोड़ दिया जाएगा, तो हम निकल आएंगे मारो हमें हम तैयार हैं। शहर काजी के इस बयान के बाद कानपुर सीपी का बयान आया था। जिसमें उन्होने कहा था कि किसी भी बेगुनाह को अरेस्ट नहीं किया जाएगा।
बीजेपी नेता पवन गुप्ता का कहना है कि हमारे शहर काजी हाजी अब्दुल कुद्दूस ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। शहरकाजी का पद बहुत ही जिम्मदारी का पद होता है। उन्होने कहा था कि सिर पर कफन बांधकर उतर आएंगे। यह गैर जिम्मेदाराना बयान है, पुलिस प्रशासन पूरी इमानदारी से काम कर रहा है। इससे आम जनता में डर का माहौल है। इनपर भी एफआईआर दर्ज करना चाहिए। जिससे समाज में एक मैसेज जाना चाहिए।