उन्नाव में बढ़ा अजान-हनुमान चालीसा विवाद, हिंदू संगठन के कहा- लाउस्पीकर से मंदिरों में 5 बार होगा हनुमान चालीस

 हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया कि उन्नाव में आवास विकास स्थित मंदिर में लाउड स्पीकर बंधवा दिए गए है व दिन में 5 बार हनुमान चालीसा अजान के समय इस पर बजाई जाएगी। उन्होंने कहा धार्मिक स्वतंत्रता एकतरफा नही होनी चाहिए।

उन्नाव: महाराष्ट्र में जारी अजान V/S हनुमान चालीसा विवाद अभी थमा भी नही था। देश के अलग-अलग हिस्सों में ये जोर पकड़ता जा रहा है। हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया कि उन्नाव में आवास विकास स्थित मंदिर में लाउड स्पीकर बंधवा दिए गए है व दिन में 5 बार हनुमान चालीसा अजान के समय इस पर बजाई जाएगी। उन्होंने कहा धार्मिक स्वतंत्रता एकतरफा नही होनी चाहिए। गैर मुस्लिम बहुसंख्यक समाज आखिर क्यों मस्जिदों से अजान सुने? जिसमें अल्लाह को ही सिर्फ पूज्य बताया जाता है। ये कही न कही हिंदुओ की धार्मिक स्वतंत्रता का हनन है साथ ही लाउडस्पीकर कोई इस्लाम का हिस्सा नही ये तो कुछ दशक पहले का अविष्कार है।लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद मस्जिदों से लाउडस्पीकर नही उतरे है। जब प्रशासन कोर्ट के आदेश को लागू नही करवा पा रहा है, इसलिए हिन्दू जागरण मंच भी मंदिरों से 5 बार हनुमान चालीसा बजवायेगा और ये जनपद के हर मंदिर तक हिन्दू समाज द्वारा शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा सनातन धर्म मे त्रिकाल संध्योपासना की परंपरा रही है। लेकिन हिन्दू कभी अपने पूजा पाठ से दूसरों की शांति भंग नही करते लेकिन दिन की 5 बार अजान सुनने को उन्हें बाध्य नही किया जा सकता। इसलिए 5 बार हनुमान चालीसा बजने से हिन्दू समाज को ईश्वर से एकाकार होने में मदद मिलेगी। इसलिए ये पहल हिन्दू जागरण मंच कर रहा है ।

इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी, मंत्री अखिल मिश्रा, आशीष दीक्षित, उपाध्यक्ष शिवम् आज़ाद रजत द्विवेदी, अजय सिंह, शशांक अवस्थी, अमित तिवारी, दिलीप तिवारी, रामू पांडेय, शुभ वर्मा, राहुल द्विवेदी, सतीश द्विवेदी आचार्य सहित आधा सैकड़ा लोगो द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें