ज्ञानवापी मामले में अखिलेश यादव का अजीबोगरीब बयान, कहा- 'कहीं भी पत्थर रखकर लाल झंडा लगा दो, बन गया मंदिर'

पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने काशी के ज्ञानवापी प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए यह सब कर रही है। उन्होंने कहा अयोध्या से बेहतर और कौन जानता होगा कि एक समय ऐसा था कि रात के अंधेरे में मूर्तियां रख दी गई थी। मंदिर तो कहीं भी बनाया जा सकता है।

अनुराग शुक्ला
अयोध्या:
पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने काशी के ज्ञानवापी प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए यह सब कर रही है। उन्होंने कहा अयोध्या से बेहतर और कौन जानता होगा कि एक समय ऐसा था कि रात के अंधेरे में मूर्तियां रख दी गई थी। मंदिर तो कहीं भी बनाया जा सकता है। कहीं भी पत्थर रख दो, लाल झंडा लगा दो, पीपल के पेड़ के नीचे और बन गया मंदिर। उन्होंने कहा बीजेपी कुछ भी कर और करा सकती है। उन्होंने कहा ज्ञानवापी में सर्वे की जिम्मेदारी जिनकी थी उनसे पूछा जाना चाहिए की रिपोर्ट बाहर कैसे आ गई।

ज्ञानवापी प्रकरण 'स्मोक स्क्रीन 'है उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लगी है
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने काशी के ज्ञानवापी प्रकरण स्मोक स्क्रीन बताया। उन्होंने कहा जानबूझकर के ज्ञानवापी का मुद्दा इसलिए उठाया जा रहा है कि असली मुद्दों से जनता का ध्यान हट जाए। उन्होंने कहा यह सब काम अपने उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। बीजेपी अंग्रेजों के बनाए गए डिवाइन रूल यानी समाज को बांटने और राज करने की नीति पर चल रही है। धर्म और जात के नाम पर बांटकर जनता का ध्यान हटाया जा रहा है।

बुलडोजर अयोध्या में 5 वर्षीय बच्ची के दुष्कर्म के आरोपियों के घर नहीं चला
अखिलेश यादव ने कहा  बुलडोजर केवल दल जाति और मुसलमान भाइयों को डराने के लिए है। अयोध्या में ही 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपियों के घर बुलडोजर नहीं चलाया गया । इसी तरह चंदौली से लेकर अन्य कई जिलों का उन्होंने उदाहरण दिया। उन्होंने कहा यूपी के थाने अराजकता और दलाली का अड्डा बन गए हैं। इस बात को स्वयं मुख्यमंत्री भी स्वीकारते  हुए इससे बचने की नसीहत अपने पार्टी नेताओं को दे चुके हैं। 


 

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more