गेहूं की मड़ाई के दौरान मशीन में फंसा महिला का सिर, दर्दनाक मौत के बाद बिलख रहा पूरा परिवार

उत्तर प्रदेश के जिले अमेठी में गेहूं की फसल कटाने के दौरान थ्रेसर के सॉफ्ट में सिर फंसने से 45 साल महिला की मौके पर ही मौत हुई। यह घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरपुर गांव की है। इस हादसे के बाद से पूरा परिवार शोक में डूबा है। 

अमेठी: गेहूं की फसल तैयार होकर खेतों में खड़ी है जिसकी कटाई के लिए किसान और उसका पूरा परिवार वहां पहुंचकर गेहूं को काटते है। लेकिन उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गेहूं की मड़ाई के दौरान एक महिला का सिर फंस गया जिसके कारण उसकी मृत्यु तुरंत हो गई। इस दर्दनाक मौत के बाद पूरा परिवार बिलघ रहा है। थ्रेसर के सॉफ्ट में सिर फंसने से 45 साल महिला की मौके पर ही मौत हुई। यह घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरपुर गांव की है। 

जिले के अमेठी सुंदरपुर गांव की घटना में एक महिला का थ्रेसर के सॉफ्ट में सिर फंसने से 45 साल की महिला के मौके पर मौत हो गई। गेहूं की मड़ाई के दौरान मशीन में सिर फंसा था। इस दर्दनाक मौत से महिला का पूरा परिवार बिलघ कर रो रहा है। 

02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर