हिन्दू वादी फायर ब्रांड साध्वी प्राची का ज्ञानवापी मामले में ओवैसी द्वारा की जा रही बयान बाजी पर जवाब देते हुए एक वीडियो सामने आया है। साध्वी प्राची ने ओवैशी पर हमला बोलते हुए कहा है। आज उन्हें बड़ा आश्चर्य हो रहा है, कि जो लोग बहन, बेगम और बकरी में अंतर न कर पाए वो लोग हमे शिवलिंग और फव्वारे में अंतर समझा रहे है।
मुरादाबाद: हिन्दू वादी फायर ब्रांड साध्वी प्राची का ज्ञानवापी मामले में ओवैसी द्वारा की जा रही बयान बाजी पर जवाब देते हुए एक वीडियो सामने आया है। साध्वी प्राची ने ओवैशी पर हमला बोलते हुए कहा है। आज उन्हें बड़ा आश्चर्य हो रहा है, कि जो लोग बहन, बेगम और बकरी में अंतर न कर पाए वो लोग हमे शिवलिंग और फव्वारे में अंतर समझा रहे है।
साध्वी प्राची ने आगे कहा कि ज्ञानवापी तो हमारी लेटस्ट मांग है और रही बात और मांगो की भगवान कृष्ण की जन्मभूमि भी तो है। ताजमहल तो बाद कि बात है और रही बात खुदाई की, तो जो लोग केवल खुदा से डरते थे वो खुदाई से क्यों डर रहे है। इसका मतलब चोर की दाढ़ी में तिनका। साध्वी प्राची ने इसी बीच एक और बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि जिधर नंदी जी महाराज विराजमान है, उसी तरफ बाबा विश्वनाथ का मन्दिर बनायेगे। वहीं, ओवैसी के उस बयान का जवाब भी साधी प्राची ने अपने ही अंदाज में दिया है। जिसमें ओवेसी ने कहा है कि देश का मुसलमान दूसरी मस्जिद नहीं खोएगा, वो पहले ही बाबरी मस्जिद खो चुका है। साध्वी ने हमलावर मूड में कहा कि ओवेसी आपनी औकात में जाये। तुम्हारे पूर्वज तो चोर लुटेरे थे न, उनके नाम की मस्जिद बनानी है तो सऊदी अरब जाओ। वही जाकर उनके नाम की मस्जिद बनाना, हिंदुस्तान के अंदर इन चोर लुटेरो की मस्जिद नही बनेगी। हमारे तीस हजार मंदिर तोड़े है सभी ससम्मान वापस लौटा दो ,इसी में भला है। वही मस्जिद का नाम ज्ञानवापी रखने पर भी कहा कि तुम्हारे बाप दादा तो उर्दू चाटते-चाटते मर गए और तुम्हे ज्ञानवापी और मस्जिद में अंतर दिखाई नही दे रहा। ये ज्ञानवापी हमारी थी और हमारी ही रहेगी।