मौका मिलते ही लग्जरी गाड़ियों पर कर लेता था हाथ साफ, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया बड़ा खुलासा

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में बीते 25 अप्रैल और 27 अप्रैल को स्विफ्ट डिजायर और मारुति सुजुकी की चोरी की घटना को लेकर एफआईआर पंजीकृत कराई गई थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आज सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना पर कारों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो लोगों में एक को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। 

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में बीते 25 अप्रैल और 27 अप्रैल को स्विफ्ट डिजायर और मारुति सुजुकी की चोरी की घटना को लेकर एफआईआर पंजीकृत कराई गई थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आज सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना पर कारों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो लोगों में एक को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। एक आरोपी अभी भी पुलिस की गुरफ्त से बाहर है पुलिस ने आरोपी के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस 315, व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।

जनपद मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के सेक्टर चार बुद्धि विहार में एक मारुति सुजुकी चोरी हुई थी एवं एक स्विफ्ट कार चोरी हो गई थी जिसको लेकर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। आज पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों खालिद उर्फ मुन्ना एवं फैसल उर्फ बाबी में से खालिद उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर सीओ सिविल सागर जैन ने घटना का खुलासा किया है। घटना का खुलासा करते हुए सीओ सिविल लाइन सागर जैन ने बताया कि। मझोला के बुद्धि विहार क्षेत्र में दो वाहन चोरी की घटनाएं हो गई थी। एक अभी 27 तारीख को हुई थी। जिसमें स्विफ्ट गाड़ी चोरी की गई थी। और एक सेक्टर 4B से हुई थी। और उसके 2 दिन पहले इको वाहन चोरी हुआ था। गाड़ी का कांच तोड़कर उसका लॉक तोड़ के चोरी करने की घटनाएं हुई थी। हमने सीसीटीवी देखा और हमारी टीम यहां से ट्रोल करते हुए गई तो हमने देखा कि यह संभल की तरफ भागे थे। हम लोगों ने चेकिंग शुरू कर दी फिर हम लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एसपी सिटी साहब के निर्देशन में चेकिंग शुरू की तो कल टीपी नगर क्षेत्र में रात में चेकिंग के दौरान स्विफ्ट गाड़ी आ रही थी। जब हमने देखा तो यह तेजी से गाड़ी को ले जा रहा था।हमने उसको रोकना चाहा कागज देखने चाहे तो जैसे ही हमारी टीम उसके पास गई नई उम्र के दोनों लड़के थे रात के 11:30 बजे का समय था। इन्होंने तमंचे से पुलिस टीम् पर फायर कर दिया। हालांकि इसमें किसी को कोई हानि नहीं पहुंची। हमने एक को मौके पर पकड़ लिया। और दूसरा रात के अंधेरे का फायदा लेकर मौके से भाग गया आदि।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video