डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर में देवी काली को सिगरेट पीते और एलजीबीटी समुदाय का झंडा उठाए दिखने पर बवाल मचा हुआ है। विवाद के बीच अयोध्या के हनुमानगढ़ी के मंहत राजू दास ने फिल्म की निर्देशक लीना मणिमेकलई को चेतावनी दी है।
वीडियो डेस्क। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने गृह मंत्री से मांग की है कि काली फिल्म की निर्देशक लीना मणिमेंकलई पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और फिल्म को प्रतिबंधित किया जाए उन्होंने कहा सनातन धर्म संस्कृति का मजाक उड़ाया जा रहा है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि क्या वह चाहती हैं कि उनका तन सर से जुदा हो जाए। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह स्थिति उत्पन्न होगी कि फिर संभालना मुश्किल हो जाएगा। वहीं सूत्रों के मुताबिक पूरे मामले को लेकर पुलिस गंभीर हो गई है बयान के वीडियो की जांच शुरू हो गई है।