यूपी के जिले बदायूं में जल भरने हरिद्वार जा रहे कावड़ियों पर कहर टूटा है क्योंकि शहर के कुछ दबंगों ने बंधक बनाकर उनकी पिटाई की और उनके पास से पैसे व रुपए लूट लिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बदायूं: उत्तर प्रदेश के जिले बदायूं में जल भरने हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों को बंधक बनाकर दबंगों ने जमकर पीटा और बत्तमीजी की गई है। वहीं कांवड़ियों का आरोप है कि उनसे मोबाइल और रुपए भी लूटे गए हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल यह मामला शहर के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र का है। भले ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार आदेश कर रहे हैं कि राज्य में कहीं भी कांवड़ियों के साथ किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। लेकिन शहर में इस घटना के बाद से पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे है कि वो कांवड़ियों की सुरक्षा करने में असमर्थ है।
सीएम योगी के आदेश पर लगातार कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर हो या प्रशासन लगातार पुष्प वर्षा कर रहा है। कांवड़ियां लगातार हरिद्वार कछला एवं अन्य जगहों से जल भरकर जलाभिषेक कर रहे हैं। वही फैजगंज बेहटा पुलिस कांवड़ियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह से असमर्थ नजर आ रही है। बीती रात बिसौली के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में कांवड़ियां हरिद्वार जल भरने के लिए जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने कांवड़ियों को बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई की है।