भोजपुरी महासभा के नेता को 'मौत देने वाले बादशाह' ने लिखा पत्र, जान से मारने की दी धमकी

कानपुर में भोजपुरी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गहमरी को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें ये धमकी गुमनाम पत्र के जरिए दी गई है। उनकी शिकायत पर काकादेव पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

कानपुर में भोजपुरी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गहमरी को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें ये धमकी गुमनाम पत्र के जरिए दी गई है। उनकी शिकायत पर काकादेव पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताते चलें कि संतोष गहमरी कानपुर के शास्त्री नगर इलाके में रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके दफ्तर में एक गुमनाम पत्र आया है। जिसमें एक शख्स की तरफ से 5 लाख रुपए की मांग की गई है। पत्र में लिखा है कि नेता गहमरी ने अगर भाजपा नहीं छोड़ी तो तुम्हें अंजाम भुगतना होगा। इतना ही नही आगे ये भी लिखा है कि संतोष गहमरी भाजपा में रहते हुए अगर मुस्लिम भाइयों को परेशान करोगे तो हम तुम्हें कहीं का नहीं छोड़ेंगे। इससे पहले भी तुम्हारे ऊपर गोली चलवाई थी, लेकिन तुम बच गए थे। मौत देने का बादशाह शमशाद तेरा बाप लिखकर अपनी बात खत्म कर दी।

इस मामले में एसीपी स्वरूप नगर बृजनारायण सिंह ने बताया कि काकादेव पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है, साथ ही दफ्तर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज से गुमनाम धमकी भरी चिट्‌ठी भेजने वाले का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video