एक्शन में आई बागपत पुलिस, गरीबों की जमीन कब्जा करने वाले भूमाफिया की 1.18 करोड़ की सम्पत्ति हुई कुर्क

बागपत में भूमाफिया यशपाल तोमर के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। उत्तराखण्ड में यशपाल सिंह की 153 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क होने के बाद अब बागपत पुलिस ने भी यशपाल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।  जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर आज पुलिस ने यशपाल सिंह की करीब एक करोड़ 18 लाख  रुपए कीमत की संपत्ति को कुर्क किया है। 

बागपत में भूमाफिया यशपाल तोमर के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। उत्तराखण्ड में यशपाल सिंह की 153 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क होने के बाद अब बागपत पुलिस ने भी यशपाल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।  जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर आज पुलिस ने यशपाल सिंह की करीब एक करोड़ 18 लाख  रुपए कीमत की संपत्ति को कुर्क किया है। बागपत पुलिस ने गॉव में मुनादी करा धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत सम्पत्ति को कुर्क किया है। 

आपको बता दे कि बागपत निवासी यशपाल सिंह के पैतृक गांव बरवाला में पुलिस ने 18 बीघा कृषि भूमि और गांव में मौजूद दो प्लॉट व मकान कुर्क किए हैं। बता दें कि यशपाल बरवाला पर धोखाधड़ी कर जमीन कब्जाने और क्राइम की दुनिया से अर्जित पैसे से संपत्ति बनाने का आरोप है। कुछ दिन पहले ही एसटीएफ ने यशपाल तोमर को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। कुर्की की कार्यवाही के समय काफी संख्या में पुलिसबल गांव में मौजूद रहा है । सीओ बडौत, इंस्पेक्टर रमाला ने गॉव में मुनादी की और बरवाला गॉव में  स्थित यशपाल की रिहायशी भूमि 148.61 वर्ग गज (कीमत आठ लाख रुपये) , रिहायशी भूमि 472.50 वर्ग गज (कीमत 20 लाख रुपये) , कृषि भूमि खसरा संख्या 326, 324, 334 ग्राम बसौली में करीब 18 बीघे (कीमत 90 लाख रुपये) की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है । पुलिस के अनुसार, बताया गया है कि आरोपित भूमाफिया यशपाल तोमर (गैंग लीडर) पर हरिद्वार, नैनीताल, रामनगर, कनखल, ज्वालापुर, ग़ज़ियाबाद, सहारनपुर व मेरठ में करीब 14 मुकदमे दर्ज है । यशपाल शातिर किस्म का अपराधी है । जिसकी सोमवार को बागपत पुलिस ने करीब एक करोड़ 18 लाख  रुपए कीमत की संपत्ति को कुर्क कर एक बड़ी कार्रवाई की है ।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें
Read more