बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जाकर सौंपा ज्ञापन, नवरात्रि पर की मीट की दुकानों को बंद करने की मांग

 आगामी दिनों में नवरात्रों का त्यौहार आ रहा है। जिसको देखते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मांग करता है कि महानगर के मंदिरों में साफ-सफाई की व्यवस्था स्पष्ट रूप से की जाए। इन बिंदुओं पर ध्यान दिया जाए। अन्यथा समस्त हिंदू संगठन व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि आगामी दिनों में नवरात्रों का त्यौहार आ रहा है। जिसको देखते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मांग करता है कि महानगर के मंदिरों में साफ-सफाई की व्यवस्था स्पष्ट रूप से की जाए। इन बिंदुओं पर ध्यान दिया जाए। अन्यथा समस्त हिंदू संगठन व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। एवं माता मार्ग से होते हुए रामगंगा नदी में जाने के लिए जो भैसों द्वारा भैंसों का जमावड़ा एवं अवैध रेत की बुग्गी निकाली जाती है उसे रोका जाए। भैंसों के द्वारा श्रद्धालुओं को अनेक बार चोट पहुंचाई गई है। और काली माता मार्ग पर गंदगी करती हुई जाती हैं। एवं नवरात्र में बिजली पानी की व्यवस्था कराई जाए। महानगर में मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। 

मंदिरों के आसपास 200 मीटर में जो मीट मांस कबाब शराब की दुकानें हैं। उन्हें नवरात्रों के चलते पूर्ण रुप से बंद किया जाए। आदि मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी मुरादाबाद को ज्ञापन प्रेषित किया है। और इन बिंदुओं पर ध्यान दिए जाने की अपील की है। तो वहीं जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के महानगर संयोजक अश्विनी ठाकुर ने बताया कि। आज बजरंग दल महानगर की पूरी टीम डीएम साहब को एक ज्ञापन देने आई है। जिसमें हमारी मांग है 2 तारीख से नवरात्र शुरू हो रहे हैं यह सभी हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है। सब लोग मस्ती करते हैं। एक पूरा हफ्ता भक्ति में रहता है। इस माहौल में कुछ मंदिरों में देखा जाता है कि। आसपास गंदगी के ढेर लगे होते हैं। जिससे हमारे श्रद्धालु वहां जाते हैं। उन्हें मुंह पर हाथ रखना पड़ता है। जिससे उनका मन विचलित हो जाता है। और कुछ जगह देखने को मिलता है कि मांस की दुकानें खुली होती हैं।जो नवरात्रि के चलते बंद रहनी चाहिए। हमारा अनुरोध है कि इन बिंदुओं पर ध्यान दिया जाए आदि।


 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video