BHU के छात्र ने पीएचडी के एडमिशन में धांधली का लगाया आरोप, पीएम मोदी पर पत्र लिखकर जांच कराने की रखी मांग

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में मंगलवार को पीएचडी में एडमिशन के लिए एक छात्र ने हंगामा कर दिया। छात्र का आरोप है कि उसे जानबूझ कर पीएचडी में एडमीशन नहीं दिया जा रहा है, जब की उसका रिटेन एग्जाम क्वालिफाईड है। आरोप लगाया कि मानसिक उत्पीड़न कर धमकी दी जा रही कि बात न मानने पर सभी डिग्रियों को फर्जी करार कर दिया जाएगा।    

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में मंगलवार को पीएचडी में एडमिशन के लिए एक छात्र ने हंगामा कर दिया। छात्र का आरोप है कि उसे जानबूझ कर पीएचडी में एडमीशन नहीं दिया जा रहा है, जब की उसका रिटेन एग्जाम क्वालिफाईड है। आरोप लगाया कि मानसिक उत्पीड़न कर धमकी दी जा रही कि बात न मानने पर सभी डिग्रियों को फर्जी करार कर दिया जाएगा। छात्र नवीन कुमार पाठक ने बताया कि उसने धर्म विज्ञान संकाय से आचार्य का कोर्स किया है। बताया कि उसने पीएचडी का रिटेन इंट्रेस भी निकाला है। आरोप लगाया कि डीन नहीं चाहते कि उसका एडमिशन पीएचडी के लिए हो। ये भी आरोप लगाया कि डीन अपने स्तर से यहां छात्रों का ए़डमिशन लेते हैं। वर्तमान डीन के अंडर में पीएचडी करने वाले छात्र सेंट्रल ऑफिस में जाकर अपना नंबर बढ़वा देते हैं।

छात्र का आरोप है कि डीन और पुलिस उस पर दबाव बना रहे हैं कि वो दोबारा उनके हिसाब से एक एप्लीकेशन बना कर दे। कहा कि मुझे जबरजस्ती प्रॉक्टोरियल बोर्ड भेजा जा रहा है। आरोप लगाया कि 5 बार बुलाने के बाद मुझपर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है, ताकि मेरा एडमिशन न हो सके। वहीं इस संबंध में संकाय के प्रो दिक्षित से बात करने पर उन्होंने बताया कि छात्र सोमवार को उनके पास आया था और उनसे कहा था कि वो मेरे अंडर में रेगुलर पीएचडी करना चाहता है, जिसके लिए डीन ने उससे एक एप्लीकेशन मांगा था। बताया कि उन्होंने छात्र के एप्लीकेशन पर साइन भी कर दिया, क्योंकि उनके अंडर में सात सीटें पीएचडी की है। उसके बाद छात्र एप्लीकेशन फारवर्ड कराने डीन के पास गया, वहां क्या हुआ उन्हें इसकी जानकारी नहीं।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video