काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वस्त्र निर्माता तथा जापान की प्रमुख कंपनी, फास्ट रिटेलिंग कंपनी लिमिटेड, के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है। तीन साल के इस सहयोग के अंतर्गत बीएचयू के विद्यार्थियों को जापान व्यापार-संस्कृति कार्यक्रम, वैश्विक प्रबंधन कार्यक्रम तथा UNIQLO (फास्ट रिटेलिंग कंपनी के सबसे बड़े ब्रांड्स में से एक) में इंटर्नशिप समेत, भारत और जापान में सीखने के अवसर मिलेंगे।
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वस्त्र निर्माता तथा जापान की प्रमुख कंपनी, फास्ट रिटेलिंग कंपनी लिमिटेड, के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है। तीन साल के इस सहयोग के अंतर्गत बीएचयू के विद्यार्थियों को जापान व्यापार-संस्कृति कार्यक्रम, वैश्विक प्रबंधन कार्यक्रम तथा UNIQLO (फास्ट रिटेलिंग कंपनी के सबसे बड़े ब्रांड्स में से एक) में इंटर्नशिप समेत, भारत और जापान में सीखने के अवसर मिलेंगे। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव प्रो. ए. के. सिंह ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जबकि फास्ट रिटेलिंग कंपनी लिमिटेड के ग्रुप सीनियर एक्ज़ेकटिव ऑफिसर नोरियाकी कोयामा ने जापान से डिजिटल रूप से एमओयू पर हस्ताक्षर किये।
फास्ट रिटेलिंग कंपनी लिमिटेड के साथ इस सहयोग से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अनेक अंतरराष्ट्रीय अवसर प्राप्त होंगे। जापान व्यापार-संस्कृति कार्यक्रम के तहत स्नातक और स्नातकोत्तर के चयनित विद्यार्थियों (30 से 100 तक) को UNIQLO बिजनेस मॉडल, जापानी संस्कृति, भाषा और समाज से अवगत कराया जाएगा। इस पहल के अंतर्गत UNIQLO और जापान में साझेदार विश्वविद्यालयों जैसे वासेदा विश्वविद्यालय, क्योटो विश्वविद्यालय, टोक्यो विदेशी भाषा विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। कार्यक्रम के पूरा होने पर, छात्रों को इन विश्वविद्यालयों से प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
वैश्विक प्रबंधन कार्यक्रम के तहत, स्नातक और स्नातकोत्तर से चयनित बीएचयू के तीन विद्यार्थियों को विश्व उद्योग और व्यापार के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वैश्विक बाजार विशेषज्ञों के साथ व्यावसायिक सत्रों का अनूठा अवसर मिलेगा। इस के तहत 5-दिवसीय सत्र जापान में आयोजित होगा जिसके लिए फास्ट रिटेलिंग कंपनी की सहायक कंपनी, UNIQLO समस्त खर्च वहन करेगी जिसमें यात्रा, आवास, बोर्डिंग आदि शामिल हैं। इन सत्रों के लिए छात्रों का चयन पहले ही किया जा चुका है।
BHU के छात्रों को UNIQLO India के साथ इंटर्नशिप का अवसर भी मिलेगा। पांच चयनित विद्यार्थी नई दिल्ली या भारत में स्थित UNIQLO के किसी अन्य स्थान पर एक महीने की इंटर्नशिप कर सकेंगे। यह एक प्रायोजित इंटर्नशिप होगी जिसके लिए छात्रों को स्टाइपंड और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, के समन्वयक प्रो. एन.वी. चलपति राव ने बताया कि यह समझौता ज्ञापन छात्रों के लिए अधिक से अधिक शैक्षिक और व्यावसायिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए कुलपति प्रो. सुधीर के जैन कुमार आह्वान के अनुरूप है। फास्ट रिटेलिंग कंपनी के इंडिया स्ट्रेटेजिक इनिशियेटिव्स के भारत प्रमुख, मयंक शुक्ला के नेतृत्व में कंपनी के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन से मुलाकात की। प्रो. राव ने बताया कि विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को बढ़ाने के प्रयासों के फलस्वरूप आने वाले दिनों में कुछ और पहल देखने को मिलेंगी।
बीएचयू के एपीआरओ चन्द्र शेखर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत तीन साल बीएचयू के छात्रों को अंतराष्ट्रीय स्तर पर बिजनेस मॉडल को समझने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही पढ़ाई के नए अवसर भी उन्हें प्राप्त होंगे. साथ ही साथ कम्पनी में उन्हें इंटर्नशिप का मौका भी मिलेगा.
चंद्रशेखर ने बताया कि कम्पनी की ओर से इससे सम्बंधित सूचना के बाद बीएचयू की प्लेसमेंट सेल की ओर से कार्यक्रम के लिए छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। जिसकी जानकारी विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट www.bhu.ac.in पर आने वाले समय मे छात्रों को मिलेगा।