काशी के ज्ञानवापी पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज बोले- अपने आप प्रकट हो रहे भगवान शिव

 उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। साक्षी महाराज ने गोंडा में कहा है कि अब दूध का दूध पानी का पानी होने लगा है। सत्य क्या है, असत्य क्या है। नंदी की तपस्या सपनीभूत हो रही है. उन्होंने कहा कि मस्जिद के अंदर भगवान शंकर अपने आप प्रकट हो रहे हैं। साक्षी महाराज एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोंडा पहुंचे थे। 

गोंडा: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। साक्षी महाराज ने गोंडा में कहा है कि अब दूध का दूध पानी का पानी होने लगा है। सत्य क्या है, असत्य क्या है। नंदी की तपस्या सपनीभूत हो रही है. उन्होंने कहा कि मस्जिद के अंदर भगवान शंकर अपने आप प्रकट हो रहे हैं। साक्षी महाराज एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोंडा पहुंचे थे। 

 गोंडा में आश्रम में आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने कहा, ''भगवान की कृपा से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर एक धर्मनिष्ट नेता और उत्तर प्रदेश की कुर्सी के रूप में योगी जी बैठे हैं। अब दूध का दूध और पानी का पानी हो रहा है। लोग कहते थे कि अयोध्या में ईट रखने पर खून की नदियां बहाई जाएंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अयोध्या में गगनचुंबी मंदिर बन रहा है। मोदी जी ने बाबा विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनाया। अब ज्ञानवापी में भगवान प्रकट हो गए हैं। '' उन्होंने कहा, ''मथुरा की सुनवाई जल्द हो रही है और कुतुब मीनार का मामला कोर्ट में चला गया है। मोदी और योगी यह किसी का विरोध में नहीं कर रहे हैं और ना ही बीजेपी सरकार किसी का विरोध कर रही है। बस जो सच है, वह सामने आना चाहिए।''

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more