5 फरवरी 2022: लता मंगेशकर के निधन के बाद BJP ने नहीं जारी किया घोषणापत्र, जानिए यूपी की बड़ी खबरें

लता मंगेशकर के निधन के बाद बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। तो वहीं, यूपी चुनाव को लेकर AIMIM ने प्रत्याशियो की एक औऱ लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। आइए, जानते हैं  UP चुनाव से जुड़ी आज की बड़ी खबरें

लता मंगेशकर के निधन के बाद बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। तो वहीं, यूपी चुनाव को लेकर AIMIM ने प्रत्याशियो की एक औऱ लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। आइए, जानते हैं  UP चुनाव से जुड़ी आज की बड़ी खबरें

1- स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। घोषणापत्र जारी करने के ल‍िए गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ भी पहुंच चुके थे। हालांकि ऐन वक्त पर इसे टाल दिया गया। इस दौरान बीजेपी कार्यालय पर सभी ने 2 मिनट का मौन भी रखा। 

2- स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!"

3- लता मंगेशकर के निधन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दुख जताया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट में लिखा, विश्व की मशहूर गायिका, जीवनपर्यंत संगीत की दुनिया में अभूतपूर्व योगदान देने वाली भारत रत्न सुर साम्राज्ञी आदरणीय लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दु:खद है। दीदी जी का निधन संपूर्ण विश्व के संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

4- रवि किशन ने लता मंगेशकर के निधन पर वीडियो जारी कर दुख प्रकट किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि, यह बहुत दुखद खबर है कि स्वर कोकिला हमारे बीच नहीं रहीं। पूरा संगीत जगत, सिनेमा जगत आज अनाथ हो गया। आज हम सभी ने अपनी मां को खो दिया। लता जी भारत की पहचान थीं। लता दीदी ने संगीत को और आवाज को संस्कार, संस्कृति के साथ जो मुकाम दिया था वह भरपाई बड़ी मुश्किल है। 

5- यूपी चुनाव को लेकर AIMIM ने प्रत्याशियो की एक औऱ लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। लिस्ट में इलाहाबाद उत्तरी, दरियाबाद, जैदपुर, प्रतापगढ़, रानीकुंज, गैंसड़ी, चायल से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। 

6- यूपी चुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक बयानबाजी सामने आ रही है। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने ट्वीट किया है कि राहुल गाँधी जी के सही इलाज की ज़रूरत,सत्ता से बेदख़ल और भविष्य में भी वापसी नहीं होने लक्षणों के बाद इनके बयान से साफ़ है,ऐसा बयान स्वस्थ व्यक्ति नहीं दे सकता,कांग्रेस और कांग्रेसियों को नीचे बैठने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ऊपर बैठना बर्दाश्त नहीं हो रहा है। 

7- अब्दुल्ला आजम ने पिता आजम खां को जेल भिजवाने वाले मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह को सीधे तौर पर चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें राजनीति का इतना ही शौक है तो वह चुनाव लड़ लें। अब्दुल्ला ने कहा कि यूपी चुनाव में रामपुर को अधिकारियों ने नाक का सवाल बना लिया है। 

8- यूपी के संतकबीरनगर में बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री का बयान सामने आया है। उन्होंने एक सभा के दौरान कहा कि आरएलडी की मतलब रोज लुढ़कता पार्टी है। इस दौरान उन्होंने सपा औऱ कांग्रेस पर भी निशाना साधा। अऱविंद मेनन बीजेपी प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसी बीच वह विपक्ष पर हमलावर हुए। 

9- बिजनौर में बिना इजाजत जनसभा कर रहे बीएसपी प्रत्याशी की पुलिस से अभद्रता की वीडियो सामने आया है। बीएसपी प्रत्याशी मो. गाजी से सवाल किए जाने पर वह भड़क गए। जिसके बाद पुलिस ने प्रत्याशी समेत 12 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more