बीजेपी के मुस्लिम पदाधिकारी युवक की दबंगों ने की पिटाई, मारपीट के दौरान दाढ़ी काटने का लगाया आरोप

कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मुस्लिम शख्स की पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि वो बीजेपी से जुड़ा पदाधिकारी है। फैसल मलिक  नाम के शख्स ने बताया कि वो बीजेपी में शहर छावनी मंडल में अल्पसंख्यक मोर्चा में कोषाध्यक्ष हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके के कुछ दबंगों ने मामूली विवाद के बाद उसकी पिटाई कर दी। 

कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मुस्लिम शख्स की पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि वो बीजेपी से जुड़ा पदाधिकारी है। फैसल मलिक  नाम के शख्स ने बताया कि वो बीजेपी में शहर छावनी मंडल में अल्पसंख्यक मोर्चा में कोषाध्यक्ष हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके के कुछ दबंगों ने मामूली विवाद के बाद उसकी पिटाई कर दी। पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक क्योंकि वो बीजेपी से जुड़े हैं, इसलिए आए दिन लोग इस बात को लेकर उनको ताना देते थे। इतना ही नहीं पीड़ित मलिक फैसल ने ये भी आरोप लगाया कि उनकी दाढ़ी काटने का भी कोशिश की गई। पीड़ित फैसल ने ये भी आरोप लगाया कि मौके पर पहुंचे उनके मित्र मोहम्मद कासिम जो कि बीजेपी शहर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री हैं, उनको भी डंडों से मारा गया और उन को गंभीर चोटें आईं। आरोपों के मुताबिक जिन लोगों ने पिटाई की है वह चुनावों से ही उनसे चिढ़ते थे और कहते थे कि तुम बीजेपी में रहकर हम लोगों की मुखबिरी करते हो। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत दर्ज की है और रेल बाजार में उनकी शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस ने जांच की बात कह रही है।
 

01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज01:50महाकुंभ 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया - Video03:15रोजगार लाया महाकुंभ, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण