मुरादाबाद जनपद के बिलारी विधानसभा इलाके रुस्तम नगर सहसपुर ग्राम में उस समय दो पक्षों में बड़ा विवाद हो गया। दरअसल कोटा बांटने के लिए राशन ले जा रहे भाजपा नेता के ऊपर पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में भाजपा नेता व बीजेपी नेता के परिवार के 5 लोग घायल हो गए हैं।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के बिलारी विधानसभा इलाके रुस्तम नगर सहसपुर ग्राम में उस समय दो पक्षों में बड़ा विवाद हो गया। दरअसल कोटा बांटने के लिए राशन ले जा रहे भाजपा नेता के ऊपर पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में भाजपा नेता व बीजेपी नेता के परिवार के 5 लोग घायल हो गए हैं। हमला करने का आरोप घायलों ने सपा नेताओ पर लगा है। बीजेपी पार्टी से मौजूद प्रधान ने सपा नेताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता से साथ होई मारपीट की सूचना मिलते ही बिलारी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे परमेश्वर लाल सैनी भी मौके पर पहुंच गए और मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तार की मांग पुलिस प्रशासन से की है। वहीं, मारपीट की घटना में घायल हुए भाजपा नेताओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर भाजपा नेताओं का उपचार किया जा रहा है।