गोंडा में जहां उत्तर भारतीय जन स्वाभिमान यात्रा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर से मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी सांसद ने कहा कि मजदूरों, विद्यार्थियों और गर्भवती महिलाओं के साथ ज्यादती करने वाला राज ठाकरे उत्तर भारतीयों का अपराधी है और वह पापी है।
गोंडा में जहां उत्तर भारतीय जन स्वाभिमान यात्रा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर से मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी सांसद ने कहा कि मजदूरों, विद्यार्थियों और गर्भवती महिलाओं के साथ ज्यादती करने वाला राज ठाकरे उत्तर भारतीयों का अपराधी है और वह पापी है। जब तक वह अपने पाप कर्मों के लिए माफी नहीं मांग लेता तब तक उसको अयोध्या तो क्या उत्तर प्रदेश के किसी भी कोने में घुसने नहीं दिया जाएगा। बीजेपी सांसद ने कहा कि उत्तर भारतीयों के विरोध को देखकर ही राज ठाकरे ने अपना अयोध्या दौरा रद्द किया है। लेकिन वह अपनी स्वाभिमान यात्रा को लेकर 5 जून को अयोध्या जरूर पहुंचेंगे और अयोध्या में ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाया जाएगा।
बीजेपी सांसद अपनी उत्तर भारतीय जन स्वाभिमान यात्रा लेकर बृहस्पतिवार को धानेपुर के रामलीला ग्राउंड पहुंचे थे यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि राज ठाकरे उत्तर भारतीयों का अपराधी है। उसने महाराष्ट्र में मजदूरों, विद्यार्थियों यहां तक कि गर्भवती महिलाओं के साथ ज्यादती की है। ऐसे पापी को बिना माफी मांगे उत्तर भारत में खासकर अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा। अगर राज ठाकरे को अयोध्या आना है तो उसे उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी होगी। यदि उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग सकते तो अयोध्या के संतों से माफी मांग लें। प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांग लें या फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी मांग लें। बिना माफी मांगे उन्हें अयोध्या में नहीं घुसने दिया जाएगा।