राज ठाकरे का अयोध्या दौरा रद्द होने पर बोले भाजपा सांसद, 'मोदी और योगी से मांफी मांगते तो कम होता गुस्सा'

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अपना अयोध्या दौरा स्थगित कर दिया है। वह 5 जून को अयोध्या नहीं आएंगे। हालांकि, दौरा रद्द करने की वजह वह दो दिन बाद यानी 22 मई को बताएंगे। ​​​​​केसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण ने राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का जबरदस्त विरोध किया था।

गोण्डा: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अपना अयोध्या दौरा स्थगित कर दिया है। वह 5 जून को अयोध्या नहीं आएंगे। हालांकि, दौरा रद्द करने की वजह वह दो दिन बाद यानी 22 मई को बताएंगे। ​​​​​केसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण ने राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का जबरदस्त विरोध किया था।

बृजभूषण शरण ने चेतावनी दी थी कि जब तक राज उत्तर भारतीयों को ‘अपमानित’ करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे, तब तक उन्हें उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बाद पूर्वांचल के कई जिलों में राज ठाकरे के विरोध को लेकर पोस्टर भी लगाए गए थे।

लगातार जारी विरोध के बीच शुक्रवार सुबह राज ठाकरे ने अयोध्या दौरा स्थगित करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- वे 22 मई को पुणे में अपनी रैली में अयोध्या दौरे स्थगित करने पर अधिक जानकारी साझा करेंगे। बताया जा रहा है कि विरोध के चलते राज के राजनीतिक सलाहकारों ने उन्हें अपना दौरा स्थगित करने की सलाह दी थी।

विरोध जारी रहेगा: बृजभूषण शरण
राज ठाकरे का दौरा कैंसिल करने की खबर पर सांसद बृजभूषण शरण की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे का विरोध का अभियान जारी रखेंगे। 5 जून को सरयू तट पर भव्य आरती कर 10 लाख लोगों के साथ विरोध दर्ज कराएंगे।

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे की प्रस्तावित अयोध्या यात्रा का विरोध किया था। सांसद उत्तर भारतीयों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग कर रहे थे। सांसद ने कहा कि जब तक वे माफ़ी नहीं मांग लेंगे, तब तक उन्हें उत्तर प्रदेश की धरती पर कदम भी नहीं रखने दिया जाएगा। सांसद तय कार्यक्रम के अनुसार चार जून को रामनगरी के तट पर लाखों उत्तर भारतीयों के साथ मां सरयू आरती करेंगे।

आगामी पांच जून को मनसे प्रमुख राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा प्रस्तावित थी। गौरतलब है कि राज ठाकरे पर 2008 में 'मराठी मानुस' के समर्थन में आंदोलन के दौरान रेलवे की परीक्षा देने के लिए मुंबई के कल्याण पहुंचे थे। जहां उत्तर भारतीयों के साथ मनसे के कार्यकर्ताओं ने मारपीट किया था। इसके अलावा भी कई बार उत्तर भारतीयों को लेकर विवादित बयान दे चुकें है।
 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video
Read more