विवादित जमीन पर अवैध निर्माण कराना चाहते थे ब्लॉक प्रमुख, विरोध के बाद पूरे परिवार की कर दी पिटाई

विवादित जमीन पर अवैध निर्माण कराना चाहते थे ब्लॉक प्रमुख, विरोध के बाद पूरे परिवार की कर दी पिटाई

Published : Jun 28, 2022, 01:33 PM IST

हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र के पीड़ित ने ब्लॉक प्रमुख व कई अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित शिवकुमार ने एसपी से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। आपको बताते चले कि ब्लॉक प्रमुख शाहाबाद त्रिपुरेश मिश्रा व उनके सहयोगियों ने विवादित जमीन पर निर्माण का विरोध करने पर एक परिवार को पीटा है।

हरदोई: शाहाबाद थाना क्षेत्र के पीड़ित ने ब्लॉक प्रमुख व कई अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित शिवकुमार ने एसपी से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। आपको बताते चले कि ब्लॉक प्रमुख शाहाबाद त्रिपुरेश मिश्रा व उनके सहयोगियों ने विवादित जमीन पर निर्माण का विरोध करने पर एक परिवार को पीटा है। पीड़ित शिवकुमार व ओमप्रकाश का 2003 से जमीनी विवाद चल रहा है, जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। 

पीड़ित ने आरोप लगाया कि ओमप्रकाश, अक्षय, विकास, शंभूरतन, त्रिपुरेश मिश्रा, अंकुर व एक अन्य विवादित जमीन पर दबंगई से निर्माण करने लगे, जिसका पीड़ित की बहन स्वाति, कामिनी, माता राममूर्ति व चाची पूजा ने उक्त विपक्षियों को निर्माण करने के लिए रोका। पीड़ित ने आरोप लगाया कि दबंग त्रिपुरेश मिश्रा व विकास मिश्रा बुरी नियत से मेरी बहन स्वाति राठौर के साथ अश्लील हरकते करने लगे। जब पीड़ित की मां व बहन ने विरोध किया तो दबंगों ने हमला कर दिया, तथा अक्षय मिश्रा ने पीड़ित की माता पर धारदार हथियार से कई वार किए, और एकराय होकर मेरी बहन व माता को धारदार हथियार, लाठी - डंडों व लात -घूंसो से मारपीट कर घायल कर दिया। जिस पर पीड़ित के पिता बाबूराम तथा आसपास के तमाम लोग आ गए, और किसी अन्य की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर आ गई, जिसे देखकर दबंग मौके से भाग गए। पीड़ित का आरोप है कि उसने पूरी बात पुलिस को बताई, लेकिन पुलिस ने पीड़ित परिवार का न कोई सहयोग किया, और न ही मुकदमा दर्ज कर कोई कार्यवाही की हैं। पीड़ित ने एंबुलेंस से अपनी मां व अन्य घायलों को सीएचसी शाहाबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पीड़ित के घायल परिवारिजनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है अभी तक पुलिस ने घायलों का मेडिकल नही कराया है। पीड़ित शिवकुमार ने एसपी से शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। 

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि दोनो पक्षों में निर्माण कराने को लेकर विवाद हुआ है, जिसमें दोनो पक्षों के लोग घायल हुए है। एक पक्ष की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।  दूसरे पक्ष की भी शिकायत पर जांच कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा, जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।

04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम
15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?
04:45‘देश में दो नमूने…’ UP Assembly से X तक भिड़े Yogi–Akhilesh
10:51Cough Syrup मुद्दे पर बिना माइक चीखते-चिल्लाते रहे सपा विधायक, खुद उठकर CM Yogi ने दिया करारा जवाब