नगर पालिका बोर्ड मीटिंग में राष्ट्रीय गीत का हुआ अपमान, गायन के बीच कुर्सी पर बैठी रहीं मुस्लिम सभासद महिलाएं

मुज़फ्फरनगर में राष्ट्रगीत के अपमान का एक मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां नगर पालिका मुजफ्फरनगर बोर्ड मीटिंग के दौरान 4 मुस्लिम सभासद राष्ट्रगीत शुरू होते ही कुर्सी पर आराम से बैठी रही जबकि वहां मौजूद केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री दोनों खड़े हो गए और बाकी सभी सभासद खड़े होकर राष्ट्रगीत का सम्मान करने लगे।

मुज़फ्फरनगर: यूपी के मुज़फ्फरनगर में राष्ट्रगीत के अपमान का एक मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां नगर पालिका मुजफ्फरनगर बोर्ड मीटिंग के दौरान 4 मुस्लिम सभासद राष्ट्रगीत शुरू होते ही कुर्सी पर आराम से बैठी रही जबकि वहां मौजूद केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री दोनों खड़े हो गए और बाकी सभी सभासद खड़े होकर राष्ट्रगीत का सम्मान करने लगे।

शनिवार को जिले की नगर पालिका में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमे नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल सहित केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल और वार्ड के सभी सभासदो ने भी हिस्सा लिया था। जिसमे हमेशा की तरह बोर्ड की बैठक शुरू होने से पहले राष्ट्र गीत वंदे मातरम को गाया गया था। जिसके चलते बैठक में उपस्थित सभी लोगो ने जहाँ अपनी अपनी जगहों पर खड़े होकर सम्मान पूर्वक राष्ट्र गीत को गाया तो वही कुछ मुस्लिम वार्ड महिला सभासद बुर्का  पहने अपनी जगह पर ही बैठी रही। जिसका वीडियो बैठक में मौजूद किसी शख्स  ने अपने मोबाईल में क़ैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

वीडियो वायरल होने के बाद स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री  कपिल देव अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब मैं नगर पालिका चेयरमैन था तो हमने ये परम्परा शुरू की थी कि  बोर्ड की बैठक शुरू होने से पहले राष्ट्र गीत वन्देमातरम गाया जायेगा। इस बैठक में भी उसी परम्परा के चलते वन्देमातरम शुरू हुआ तो कुछ मुस्लिम महिलाये नहीं उठी, तो मुझे लगता है ये राष्ट्रगीत वन्देमातरम का अपमान है जबकि मुस्लिम समाज के बाकी लोग उसमे खड़े रहे मैं उनका धन्यवाद करता हूँ, उनका स्वागत करता हूँ और जो लोग इतनी छोटी मानसिकता के है, किसी भी रूप में चाहे वो यहाँ हो, या कही और हो, वन्देमातरम हमारा एक राष्ट्र गीत है ,जिसका सबको सम्मान देना चाहिए और आदर करना चाहिए। इन छोटी छोटी बातो से कही ना कही समाज में आपस में नाराजगी और शिकायते होती है। इस सभासदो से मेरा अनुरोध है कि आगामी बोर्ड की बैठक में राष्ट्रगीत का खड़े होकर सम्मान करे।

01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज