कानपुरवासियों का 12 साल पुराना बोट क्लब का सपना हुआ पूरा, गंगा पूजन के बाद लहरों के बीच उतारी गईं नौकाएं

कानपुर वासियों का बोट क्लब का सपना आज पूरा हुआ और बोट क्लब में आज पहला ट्रायल  का आयोजन किया गया। प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। विधि विधान से हुए पूजन के बाद शुरू हुए ट्रायल में  नौका चलाकर प्रतिभागियों ने लोगों का मन मोह लिया। 
 

कानपुर: दशकों पुराना कानपुर वासियों का बोट क्लब का सपना आज पूरा हुआ और बोट क्लब में आज पहला ट्रायल  का आयोजन किया गया। प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। विधि विधान से हुए पूजन के बाद शुरू हुए ट्रायल में  नौका चलाकर प्रतिभागियों ने लोगों का मन मोह लिया। लव-कुश गंगा बैराज स्थित बोर्ड क्लब में हर आयोजन में सांसद सत्यदेव पचौरी , सांसद देवेंद्र सिंह भोले , विधायक अरुण पाठक , सुरेंद्र मैथानी और अभिजीत सिंह सांगा सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। बताया गया कि कई चरणों में ट्रायल होने हैं , उसी की आज की शुरुआत की गई है। कहा गया कि अभी तक कानपुर की पहचान ग्रीनपार्क से थी लेकिन जल्द ही वह बोट क्लब के कारण कानपुर दुनिया में प्रसिद्ध होगा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने संबोधन में कहा कि यह बोट क्लब कानपुर शान बनेगा। उन्होंने कहा कि अगर स्वयं को बचाना है तो माँ गंगा को स्वच्छ रखे। कार्यक्रम के अंत में पतित पावनी माँ गंगा की आरती की गयी।
 

01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज01:50महाकुंभ 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया - Video03:15रोजगार लाया महाकुंभ, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण