बीजेपी का झंडा लगी गाड़ी में प्लास्टिक से लिपटा मिला शव, इलाके में दहशत का माहौल

बाराबंकी में आज बीजेपी का झंडा लगी एक गाड़ी में एक अधेड़ का शव प्लास्टिक में लिपटा मिलने से सनसनी फैल गई। गाड़ी के खेत में दलदल में फंसने और ग्रामीणों के आने पर गाड़ी चला आ रहा अज्ञात युवक घबराकर बोला कि वह नाईट आउट करने आया था और मौके से फरार हो गया।

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे जिले बाराबंकी में आज बीजेपी का झंडा लगी एक गाड़ी में एक अधेड़ का शव प्लास्टिक में लिपटा मिलने से सनसनी फैल गई। गाड़ी के खेत में दलदल में फंसने और ग्रामीणों के आने पर गाड़ी चला आ रहा अज्ञात युवक घबराकर बोला कि वह नाईट आउट करने आया था और मौके से फरार हो गया। वहीं, जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने भी पहुंच कर घटनास्थल की जांच की है। 

पूरी वारदात बाराबंकी जिले में जैदपुर थाना क्षेत्र के पाटमऊ गांव से जुड़ी है, जहां एक युवक की हत्या कर उसके शव को आरोपी नहर किनारे एसयूवी गाड़ी में छोड़कर फरार हो गए।  युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। एसयूवी गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है। वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी का लॉक तोड़कर शव बाहर निकाला। शव खून से लथपथ था। 

लखनऊ का रहने वाला था मृतक 
चश्मदीदों के मुताबिक गांव के बाहर नहर के किनारे एक एसयूवी गाड़ी सुबह में खड़ी मिली। गाड़ी लाने वाले से पूछा तो उसने कहा कि वह यहां नाईट आउट करने आया था। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। फिर जब गाड़ी में देखा तो उसमें एक शव दिखा। उसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची जैदपुर पुलिस ने लॉक तोड़ा तो अंदर खून से लथपथ एक युवक का शव प्लास्टिक के अंदर चद्दर से ढका मिला, जिसकी गला रेत कर हत्या की गई थी। पुलिस की जांच में पता चला कि युवक लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के रुदही गांव का निवासी 40 वर्षीय जगतपाल है। एसयूवी गाड़ी मृतक युवक की पत्नी पिंकी के नाम रजिस्टर्ड पाई गई है। गाड़ी में बैंक पासबुक, चेक और दूसरी चीजें मिलने से मामला प्रॉपर्टी से जुड़े होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें