यूपी के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़ीकोल गांव में आज सुबह सरसों के खेत में सरसों की कटाई के दौरान एक झोले में बम व बारूद मिलने की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया, मौके पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कप्तानगंज थाने की पुलिस को दी, थोड़ी ही देर में थानाध्यक्ष कप्तानगंज दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू की।
बस्ती: यूपी के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़ीकोल गांव में आज सुबह सरसों के खेत में सरसों की कटाई के दौरान एक झोले में बम व बारूद मिलने की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया, मौके पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कप्तानगंज थाने की पुलिस को दी, थोड़ी ही देर में थानाध्यक्ष कप्तानगंज दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू की। वही मौके पर पाया गया बैग में कुछ पटाखे जिनमें तार लगा हुआ है बरामद हुआ और साथ ही एक अन्य बोरे में अबीर का पाउडर बरामद हुआ है। वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष राणा कप्तानगंज के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा थैले को उठाकर थाने पर लाया गया है और जांच की जा रही है एस्कॉर्ट को भी बुला लिया गया है फिलहाल मिला समान कोई बम या बारूद नही बल्कि पटाखे तथा अबीर का पाउडर बरामद है, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।