यूपी के जिले सिद्धार्थनगर में थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ इलाके में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर में जाकर फांसी लगा ली। युवक के परिजन हत्या की आंशका जता रहे है। इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है।
सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के जिले सिद्धार्थनगर के थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ के महदेवा नानकार में एक ऐसा मामला सामने आया जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। इस गांव के 24 वर्षीय युवक ने प्रेमिका के घर जाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार प्रेमी प्रेमिका के घर गया था और प्रेमिका के घर में ही फांसी लगा ली। प्रेमी और प्रेमिका एक ही गांव के निवासी है। मृतक युवक के भाई का कहना है कि देर रात से वह घर पर नहीं था और सुबह होने पर पता चला की उसका भाई संदीप का शव फंदे से लटकता मिला है।
परिजनों ने हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल में पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि मृतक युवक के पास सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें लिखा है कि लड़की को भगा ले जाने पर बदलाम हो गया था लेकिन सुसाइड नोट की भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।