शामली की मृतक छात्रा अनुष्का शर्मा के लिए निकाला गया कैंडल मार्च, लोगों ने मामले में की सीबीआई जांच की मांग

शामली में 6 दिन पहले कक्षा नौ की छात्रा अनुष्का शर्मा की स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई थी। छात्रा की मौत के मामलों को लेकर छात्र-छात्राओं ने नगर में कैंडल मार्च निकालकर सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है।

शामली में बीते 26 मार्च को कैराना नगर के टीचर्स कॉलोनी स्थित डीके कान्वेंट स्कूल में पढ़ने वाली गांव बुच्चाखेड़ी निवासी कक्षा नौ की छात्रा अनुष्का शर्मा की स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर संदिग्ध मौत हो गई थी। स्कूल मैनेजमेंट की ओर से दावे किए जा रहें हैं कि छात्रा एसएसटी के पेपर में फेल हो गई थी। जिसके सदमे में आकर छात्रा ने सुसाइड किया हैं। लेकिन स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरो में घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं मिल सकी। स्कूल स्टाफ की ओर से सुसाइड नोट भी घटना के 2 दिन बाद पुलिस को दिया गया था। छात्रा की मौत पर संदेह होने के बाद छात्रा के पिता ने स्कूल मैनेजर के बेटे आदित्य उर्फ अंकित पर छात्रा को आत्महत्या के उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं विजय सिंह पथिक महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने मृतक छात्रा अनुष्का शर्मा की मौत के मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए नगर के बाजारों में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान सभी छात्रों ने जस्टिस फॉर अनुष्का शर्मा, वी वांट जस्टिस व अनुष्का शर्मा मांगे सीबीआई जांच के नारे लगाए। बाजारों में कैंडल मार्च निकालने के बाद सभी छात्र तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर करीब आधा घंटा छात्रों ने जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। बाद में छात्रों के बीच पहुंचे एसडीएम संदीप कुमार को सभी छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया हैं कि छात्रा अनुष्का शर्मा की जिस प्रकार से विद्यालय में कायरतापूर्ण हत्या की गई हैं। उसकी निष्पक्ष जांच कराई जा कर दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जानी आवश्यक हैं। जो आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। उनको तुरंत गिरफ्तार कराया जाएं। छात्रों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच एजेंसी सीबीआई से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराने की मांग की हैं। इस दौरान प्रिंस शर्मा, अंशिका शर्मा, अंकुर, अर्पित कुमार, अंजली शर्मा, निक्की चौहान, सपना कश्यप, तनु गोयल, रवीना, सोनिया, शिवानी व आयशा चौधरी आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहें।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more