इंजीनियरिंग कालेज की दीवार धक्का देकर गिराए जाने के मामले मे रानीगंज विधायक के ऊपर गम्भीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक ने गम्भीर आरोप लगाए हैं। उन्होने कहा कि कितना भी मुकदमा दर्ज कर लो, मै डरने वाला नही हूँ।
प्रतापगढ़: इंजीनियरिंग कालेज की दीवार धक्का देकर गिराए जाने के मामले मे रानीगंज विधायक के ऊपर गम्भीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक ने गम्भीर आरोप लगाए हैं। उन्होने कहा कि कितना भी मुकदमा दर्ज कर लो, मै डरने वाला नही हूँ। प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा के शिवसत एरिया मे बन रहे इंजीनियरिंग कालेज में कुछ दिन पहले रानीगंज विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक डा० आर० के० वर्मा द्वारा अचानक पहुँच कर बन रही इंजीनियरिंग कालेज की दीवार को धक्का देकर गिराया गया था। इस मामले मे कन्धई कोतवाली मे विधायक आर० के० वर्मा के खिलाफ गम्भीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले पर सफाई देने के लिये रानीगंज विधायक आर० के० वर्मा द्वारा कहा गया कि हम डरने वाले नहीं हैं, चाहे कितने भी मुकदमे कर दिये जायें। हमने तो सिर्फ वहाँ का सच दिखाया है।