खाली क्लास में अचानक गिर गया छत का प्लास्टर, कर्मचारियों के घायल होने के बाद मचा हड़कंप

बीएसए कॉलेज की बिल्डिंग के लेंटर का एक बड़ा प्लास्टर का हिस्सा टूट कर कमरे में काम कर रहे कर्मचारियों के ऊपर जा गिरा। प्लास्टर का हिस्सा कर्मचारियों के ऊपर गिरने के कारण कमरे में काम कर रहे कर्मचारी घायल हो गए। कॉलेज के प्राचार्य और प्रोफेसरों को जब यह पता चला तो घटनास्थल की तरफ कॉलेज प्रशासन के लोग दौड़ पड़े। प्लास्टर गिरने से घायल हुए कर्मचारियों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। 

मथुरा: बीएसए कॉलेज की बिल्डिंग के लेंटर का एक बड़ा प्लास्टर का हिस्सा टूट कर कमरे में काम कर रहे कर्मचारियों के ऊपर जा गिरा। प्लास्टर का हिस्सा कर्मचारियों के ऊपर गिरने के कारण कमरे में काम कर रहे कर्मचारी घायल हो गए। कॉलेज के प्राचार्य और प्रोफेसरों को जब यह पता चला तो घटनास्थल की तरफ कॉलेज प्रशासन के लोग दौड़ पड़े। प्लास्टर गिरने से घायल हुए कर्मचारियों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। गनीमत रही एक बड़ा हादसा होने से टल गया। 

जिले के नामी कॉलेज कहे जाने वाले बीएसए कॉलेज की बिल्डिंग में इन दिनों मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है। मेंटेनेंस कार्य में लगे कॉलेज प्रशासन के कर्मचारी हादसे का शिकार हो गए। बताया गया है कि कमरे में पंखा लगाने के लिए कॉलेज प्रशासन के कर्मचारी गए हुए थे तभी कमरे के लेंटर का प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा काम कर रहे कर्मचारियों के ऊपर अचानक जा गिरा। लेंटर के प्लास्टर का हिस्सा कर्मचारियों के ऊपर गिरने से 2 कर्मचारी घायल हो गए। जैसे ही बीएसए कॉलेज के प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा को घटना का पता चला तो वह आनन-फानन में कॉलेज की ऑफिस से निकल कर घटनास्थल की तरफ दौड़े और उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए दोनों कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। गनीमत यह रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया गया है कि जिस कमरे में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है उस कमरे में छात्र-छात्राएं एग्जाम देने के लिए बैठते हैं और यह हादसा उस वक्त हुआ होता तो एक बड़ी घटना हो गई होती। बीएसए कॉलेज के प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बिल्डिंग करीब 50 साल पुरानी है। बिल्डिंग के मेंटेनेंस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है और यही कारण है कि यह घटना हुई है।

कमेटी से जुड़े हुए लोग नई बिल्डिंग में बनवाने में लगे हुए हैं लेकिन पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत और उनका मेंटेनेंस कराने की बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं। 2 दिन पहले एशियानेट न्यूज़ हिंदी की टीम ने बीएसए कॉलेज में हुए 500 करोड रुपए के घोटाले की खबर चला कर मामले को उजागर किया था। कॉलेज में हुए घोटाले का एक हिस्सा कॉलेज की बिल्डिंग की छत का लेंटर का प्लास्टर गिरने की दास्तां भी बयां कर रहा है।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें