कैंसर पीड़ित बच्चों से मिलने 'चाइल्ड केयर सेंटर' पहुंचे सीएम योगी, हाथों में उपहार देकर परिजनों से जाना हाल

मुख्यमंत्री ने चाइल्ड केयर सेंटर सिकरौल का भी निरीक्षण किया। चाइल्ड केयर सेंटर में छोटे-छोटे बच्चों को देख मुख्यमंत्री ने बच्चों व उनके परिजनों से उनका कुशलक्षेम भी जाना साथ ही बच्चों को उपहार भी वितरित किए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने डायरेक्टर डॉ. सत्यजीत प्रधान से यहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी ली, वर्तमान में यहां पर कुल 18 बच्चे एडमिट हैं।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शनिवार की देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का पूजन अर्चन कर पूरे धाम का निरीक्षण किया। अन्नक्षेत्र गए जहां श्रद्धालुओं के प्रसाद व्यवस्था की भी जानकारी ली। अर्दली बाजार स्थित अक्षय रसोई का सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। इस रसोई में मिड डे मील का एक लाख छात्रों का भोजन तैयार होगा।  वाराणसी स्थित एल.टी. कॉलेज में अक्षय पात्र फाउंडेशन का 'मेगा किचन' 24 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इस रसोई में मिड डे मील का एक लाख छात्रों को भोजन मिलेगा। सीएम योगी चाइल्ड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया।

अक्षय पात्र फाउंडेशन ने केंद्रीयकृत रसोई की शुरुआत जुलाई से करने का लक्ष्य रखा है। 25 हजार बच्चों को इससे भोजन मिलेगा। 6 माह बाद रसोई घर की क्षमता बढ़ाकर एक लाख तथा 01 वर्ष बाद दो लाख करने का लक्ष्य रखा गया है। निश्चित रूप से केंद्रीयकृत रसोई की शुरुआत होने से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को मध्याह्न भोजन बनवाने से निजात मिलेगी। वही बच्चों को अब मशीनीकृत आधुनिक रसोई से शुद्ध व पौष्टिक गरमा गरम मध्याह्न भोजन (एमडीएम) मिलेगा।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने चाइल्ड केयर सेंटर सिकरौल का भी निरीक्षण किया। चाइल्ड केयर सेंटर में छोटे-छोटे बच्चों को देख मुख्यमंत्री ने बच्चों व उनके परिजनों से उनका कुशलक्षेम भी जाना साथ ही बच्चों को उपहार भी वितरित किए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने डायरेक्टर डॉ. सत्यजीत प्रधान से यहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी ली, वर्तमान में यहां पर कुल 18 बच्चे एडमिट हैं। 
 

01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज01:50महाकुंभ 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया - Video03:15रोजगार लाया महाकुंभ, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण
Read more