बागपत में अवैध कॉलोनी पर चला CM योगी का बुलडोजर, डीएम ने प्राधिकरण अभियंताओं को कार्रवाई करने के दिए निर्देश

बागपत में बुधवार को अवैध रूप से काटी जा रही लगभग 10 बीघा जमीन पर डीएम के निर्देशन पर बाबा का बुलडोजर चला है। कॉलोनी के निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया।

बागपत: उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनते ही अधिकारी भी हरकत में आ गए है। अवैध कॉलोनियों के बढ़ते जाल पर अधिकारियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बागपत में बुधवार को अवैध रूप से काटी जा रही लगभग 10 बीघा जमीन पर डीएम के निर्देशन पर बाबा का बुलडोजर चला है। कॉलोनी के निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया।

आपको बता दे कि बागपत के यमुना तट के नजदीक पक्का घाट पर अवैध रूप से लगभग 10 बीघा जमीन पर कॉलोनी का निर्माण चल रहा था । जिसकी शिकायत मिलने पर डीएम बागपत राजकमल यादव के निर्देशन पर विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुँची और कॉलोनी के निर्माण पर बुलडोजर चला ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है । बता दे कि बागपत- बड़ौत- खेकड़ा विकास प्राधिकरण टीम बागपत विकास क्षेत्र के अंतर्गत अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध अभियान चला रखा है जिसके तहत मानक पूरे किये बिना ही काटी जा रही अवैध कॉलोनियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है  और कॉलोनाईजर को सख्त चेतावनी दी जा रही है कि कॉलोनी का निर्माण मानकों के अनुरूप ही किया जाए । उसी क्रम में बुधवार को पक्का घाट पर निर्माणाधीन व अनाधिकृत कॉलोनी के ऑफिस, बिजली के पोल, प्लॉटों का चिन्हाकन, प्लॉटों की बॉउंड्री वॉल व कच्ची सड़को का बुलडोजर चला ध्वस्तीकरण किया गया है । डीएम बागपत राजकमल यादव ने प्राधिकरण अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए है कि आगामी दिनों में विशेष अभियान चलाकर इसी प्रकार अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध सील एवम ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए और जो भी व्यक्ति अवैध रूप से निर्माण करता पाया जाए उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए ।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video
Read more