डिप्टी CM बृजेश पाठक के जन्मदिन पर हिंदू जागरण मंच की खास पहल, मरीजों को फल और दूध देकर की दीर्घायु की कामना

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उन्नाव जिला अस्पताल में कार्यकर्ताओं ने फल वितरण किए। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी व उनके साथियों ने फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।

 उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उन्नाव जिला अस्पताल में कार्यकर्ताओं ने फल वितरण किए। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी व उनके साथियों ने फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।

विमल द्विर्वेदी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान बताया उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का उन्नाव जनपद से गहरा नाता रहा है। उन्हें अपने राजनीतिक करियर की पहली सफलता सांसद चुने जाने के तौर पर उन्नाव से ही 2004 लोकसभा चुनाव में हासिल हुई थी। जो आज  सूबे की मौजूद योगी सरकार में कद्दावर उप मुख्यमंत्री के तौर पर बेहद सक्रिय नेता माने जाते हैं। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने मंच के सभी कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल में पहुंच कर मरीजों के मध्य फल दूध आदि वितरित कर उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की कामना की। इस दौरान जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी ,नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, नगर महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज01:50महाकुंभ 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया - Video03:15रोजगार लाया महाकुंभ, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण