बारिश का पानी घर के दरवाजे पर आने से दो पक्षों में हुआ विवाद, लाठी-डंडों से पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट

उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर शाम बारिश का पानी दरवाजे पर जाने से दो पक्षों में विवाद होने लगा ।मामला इतना बढ़ा की लाठी डंडे चलने लगे। वहीं मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वहीं मारपीट में एक पक्ष से युवक गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई। 

उन्नाव: यूपी के उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर शाम बारिश का पानी दरवाजे पर जाने से दो पक्षों में विवाद होने लगा ।मामला इतना बढ़ा की लाठी डंडे चलने लगे। वहीं मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वहीं मारपीट में एक पक्ष से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया, जहाँ पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ से डॉक्टरो ने हैलेट कानपुर भेज दिया। इलाज के दौरान हैलेट में युवक की मौत हो गई । वहीं घर के 2 सदस्य भी घायल हुए हैं, परिजनों ने गांव के छह लोगो के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कीथाना हसनगंज के बारा खेड़ा गांव में कल शाम को दो पक्षों में बारिश के पानी निकालने को लेकर वाद विवाद हुआ था, जिस में मारपीट हुई है। जिसमें एक पक्ष के कमलेश  घायल हो गए थे, जिनको उपचार के लिए हैलट हॉस्पिटल ले गए थे। आज सूचना प्राप्त हुई कि उनकी मृत्यु हो गई है, इस संबंध में थाना हसनगंज मे अभियोग पंजीकृत कराया गया है, जिसमें नामित तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही हैं। 

उन्नाव की हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के बारा खेड़ा गांव निवासी कमलेश के घर का बारिश का पानी मोहल्ले के ही महेंद्र पुत्र हुबलाल के दरवाजे चला गया। जिसमें दोनो पक्षों में कहासुनी होने लगी, बात बढ़ते ही दोनो पक्षों से लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष से महेंद्र पुत्र हुबलाल, महेंद्र का बहनोई जगतपाल, मामा रामू ने मिलकर कमलेश को पिट दिया। जिसमे दूसरे पक्ष से कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि परिवार के 2 अन्य लोग भी घायल हो गए। परिजनों ने घायल को सीएचसी लेकर गए। जहां डॉक्टर ने गम्भीर हालत देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ से डॉक्टर ने हैलेट भेज दिया। इलाज के दौरान रविवार की सुबह पांच बजे युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया।

कोतवाली प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि मृतक की लड़की ने गांव के छह लोगो पर हत्या किए जाने की तहरीर दी है। रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कीथाना हसनगंज के बारा खेड़ा गांव में कल शाम को दो पक्षों में बारिश के पानी निकालने को लेकर वाद विवाद हुआ था, जिस में मारपीट हुई है,   जिसमें एक पक्ष के कमलेश  घायल हो गए थे, जिनको उपचार के लिए हैलट हॉस्पिटल ले गए थे आज सूचना प्राप्त हुई कि उनकी मृत्यु हो गई है, इस संबंध में थाना हसनगंज मे अभियोग पंजीकृत कराया गया है, जिसमें नामित  तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही हैं ।
 

03:33Saharanpur में क्यों सड़क पर उतरे मुस्लिम युवा? पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर भांजी लाठी03:41मथुरा के नंदगांव में लट्ठमार होली, खुद को रोक नहीं पाए श्रद्धालु और...03:29Sambhal में होली-रमज़ान पर न हो कोई अनहोनी, Police है सतर्क, 6 Zone में होगी 3 लेयर सिक्योरिटी04:46Ayodhya: '15 अप्रैल तक...' राम मंदिर को लेकर Nripendra Mishra ने दिया बहुत बड़ा अपडेट05:45Nand Gaon में भयंकर होली, रंग में सराबोर होकर झूमने लगा हर कोई-Watch Video07:39Mathura: नंद गांव में लट्ठ मार होली07:00Mathura: रंगोत्सव में CM योगी ने जमकर बरसाये फूल03:21'जुम्मा साल में 52 बार और होली 1 दिन' आखिर किसे घर में कैद रहने की सलाह दे गए संभल CO01:31मो. शमी ने रोजा न रखकर कौन सा गुनाह कर दिया?। Farangi Mahali#shorts01:52'रोजा ना रखकर Mohammed Shami ने किया गुनाह' बरेली के मौलाना ने कहा- वो मुजरिम हैं...